Government Jobs 2021 : इस राज्य को चाहिए 776 जूनियर इंजीनियर, यहाँ करें आवेदन

देहरादून, डेस्क रिपोर्ट।  उत्तराखंड में जूनियर इंजीनियर के पद खाली हैं सरकारी नौकरी के इच्छुक युवा आवेदन कर सकते हैं। उत्तराखंड पब्लिक सर्विस कमीशन (UKPSC) ने जूनियर इंजीनियर के 776 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।

उत्तराखंड पब्लिक सर्विस कमीशन (UKPSC) द्वारा जारी नोटिफिकेशन में आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 दिसंबर दी गई है। इच्छुक आवेदक उत्तराखंड पब्लिक सर्विस कमीशन (UKPSC) की अधिकृत वेबसाइट ukpsc.gov.in पर विजिट कर विस्तृत जानकारी ले सकते हैं।

MP

ये भी पढ़ें – कर्मचारियों को जल्द मिलेगी गुड न्यूज, 3% बढ़ेगा महंगाई भत्ता, सीएम लेंगे अंतिम फैसला

नोटिफिकेशन में दी गई शर्तों के मुताबिक आवेदक के पास उत्तराखंड या उत्तर प्रदेश प्राविधिक शिक्षा परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त संस्था से सिविल/ इलेक्ट्रिकल/ मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए। आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जायेगा।

ये भी पढ़ें – मनमानी से भड़के किसान, कच्ची आढ़त और मल्हार के विरोध में लगाया जाम

इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 दिसंबर है और आयु सीमा 18 से 42 साल है।  आरक्षित वर्ग के आवेदकों को नियमानुसार आयुसीमा में छूट दी जाएगी।

ये भी पढ़ें – मुंह में छिपाकर सेन्ट्रल जेल के अंदर ले जा रहे थे चरस, तीन सिपाही निलंबित


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News