नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। सरकारी नौकरी की चाहत रखने वाले आवेदकों के लिए एक सुनहरा मौका है। केंद्र सरकार की सस्था नीति आयोग (NITI Aayog) ने 24 विभिन्न पदों के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किये हैं। वेतन 60,000 रुपए से 2.65 लाख रुपये तक है। अधिक जानकारी के लिए निति आयोग की अधिकृत वेबसाइट niti.gov.in पर विजिट किया जा सकता है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 दिसंबर है।
नोटिफिकेशन के मुताबिक नीति आयोग ने सीनियर कंसल्टेंट(लॉ), पब्लिक पॉलिसी स्पेशलिस्ट (कंसल्टेंट ग्रेड -2), पब्लिक पॉलिसी एनालिस्ट ग्रेड 1(लॉ), पब्लिक पॉलिसी एनालिस्ट (कंसल्टेंट ग्रेड 1), कंसल्टेंट ग्रेड -1 (एग्रीकल्चर) कंसल्टेंट ग्रेड -1 (एनर्जी) और यंग प्रोफेशनल्स के पदों के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किये हैं।
ये भी पढ़ें – तहसीलदारों को कलेक्टर की चेतावनी- अगली बैठक में खराब परफॉर्मेंस वाले होंगे निलंबित
नीतिआयोग के नोटिफिकेशन के अनुसार यंग प्रोफेशनल्स पद की 17 वैकेंसी हैं, आवेदक का चयन होने पर 60,000 रुपये मासिक सैलरी मिलेगी। सीनियर कंसल्टेंट (लॉ) की एक वैकेंसी है इसका वेतन 2.30 लाख रुपये मासिक है। पब्लिक पॉलिसी स्पेशलिस्ट के लिए एक वैकेंसी है 1.45 लाख रुपये से 2.65 लाख रुपये है। इसी तरह अन्य पदों की संख्या और वेतन की जानकारी नोटिफिकेशन में दी गई है। आवेदकों का चयन कॉन्टेक्ट बेसिस पर होगा और कॉन्टेक्ट दो साल का होगा।
ये भी पढ़ें – शीतकालीन सत्र से पहले आज सर्वदलीय बैठक, पीएम मोदी होंगे शामिल, इस मुद्दे पर विपक्ष से होगी बात
🚨 Hiring Alert
Just 15 days to go!Apply now if you are passionate about contributing to India's transformational journey!
🗓Deadline – 12th December 2021
For more information- https://t.co/B4hHhnlhh5 pic.twitter.com/PBRvkV99fW
— NITI Aayog (@NITIAayog) November 27, 2021