युवाओं के लिए अच्छी खबर, जल्द होगी भर्ती, भरे जाएंगे सह अकादमिक पद, 2023 तक 1 लाख रिक्त पदों पर होगी भर्ती

teacher recruitment

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश में जल्द 100000 पदों पर भर्ती प्रक्रिया (MP Recruitment Process) का आयोजन की जाना किया जाना है। इसके लिए तैयारी शुरू कर ली गई है। लगातार हर विभाग (department) द्वारा रिक्त पदों की संख्या सामान्य प्रशासन विभाग (GAD) को भेज दी गई है। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा सभी विभागों से रिक्त पदों के व्यवस्थित आंकड़े मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) और मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPESB) को भेजने के निर्देश दिए गए हैं। इसी बीच प्रदेश में अप सीएम राइज स्कूलों (CM Rise school) में अतिथि शिक्षकों की भर्ती की जाएगी।

दरअसल शैक्षणिक सत्र 2022 23 के लिए सीएम राइज स्कूल में सह अकादमिक पदों पर भी अतिथि शिक्षकों की व्यवस्था की जाएगी। इस संबंध में पिछले दिनों आदेश जारी किए गए थे। वहीं सह अकादमिक पदों पर अतिथि शिक्षक के पद ऐसे भरे जाएंगे कि कुल 10 तरह से पदों पर भर्ती प्रक्रिया का आयोजन किया जाना है।

जानकारी के मुताबिक कंप्यूटर शिक्षक, संगीत शिक्षक गायन, पूर्व प्राथमिक शिक्षक, संगीत शिक्षक वादन, फाइन आर्ट टीचर, नृत्य शिक्षक, करियर काउंसलर, लाइब्रेरियन, मनोवैज्ञानिक और खेलकूद शिक्षक के पदों पर भी अतिथि शिक्षकों के जरिए भर्ती प्रक्रिया का आयोजन किया जाएगा।

 MP Board: 10वीं-12वीं के छात्रों के लिए बड़ी खबर, स्कूल शिक्षा मंत्री का बड़ा बयान, नई एग्जाम डेट-टाईम टेबल पर अपडेट

सह अकादमिक विषय के रिक्त पदों पर अतिथि शिक्षक आमंत्रण संबंधित कार्रवाई पूरी नहीं की जा सकी है। वही 9 नवंबर तक एसएमडीसी की बैठक कर अतिथि शिक्षक के आमंत्रण संबंधित कार्रवाई पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही सह अकादमिक पदों के लिए प्रशिक्षण संबंधी योगिता की आवश्यकता नहीं होगी अर्थात इसके लिए शिक्षकों को डीएड और बीएड की आवश्यकता नहीं होगी।

सह अकादमिक पद के पैनल को बनाते समय डीएड बीएड के अतिरिक्त अंक को विद्यालय द्वारा तैयार किए जा रहे पैनल की मेरिट सूची में नहीं जोड़ा जाएगा। वहीं जिन स्कूलों में चयन परीक्षा के माध्यम से अकादमी पदों की पूर्ति हो चुकी है। उन पदों पर अतिथि शिक्षकों को आमंत्रित नहीं किया जाएगा।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News