करियर, डेस्क रिपोर्ट। अगर आप 12वीं पास है और कोरोना संकटकाल (Corona Crisis) में सरकारी नौकरी 2021 की तलाश कर रहे है तो यह खबर आपके काम की है। बिहार तकनीकी सेवा आयोग (Bihar Technical Service Commission) ने 584 पदों पर भर्ती निकाली है।इस सरकारी नौकरी (Government Jobs) के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 5 मई 2021 तक ऑनलाइन आवेदन (Online Appiy) कर सकते हैं
कोरोना के बढ़ते आंकड़ों के बाद बोले शिवराज सिंह चौहान- इस फैसले पर कर रहे है विचार
बिहार तकनीकी सेवा आयोग ने आधिकारिक वेबसाइट पर अधिसूचना जारी कर विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। जारी अधिसूचना के मुताबिक इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 584 पदों पर आवेदकों की नियुक्ति की जाएगी। जिसमें से मत्स्य अधिकारी के 136, मत्स्य विकास अधिकारी के 212 और ऑप्थैल्मिक असिस्टेंट के 236 पद हैं। सरकारी नौकरी के लिए इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
पदों का विवरण
- कुल पद- 584
- ऑप्थेलमिक असिस्टेंट – 236 पद
- फिशरीज डेवलपमेंट ऑफिसर – 212 पद
- फिशरीज एक्सटेंशन ऑफिसर – 136 पद
योग्यता
- ऑप्थेलमिक असिस्टेंट -साइंस से 12वीं पास और ऑप्थेलमिक असिस्टेंट कोर्स में डिप्लोमा सर्टिफिकेट।
- फिशरीज डेवलपमेंट ऑफिसर -औद्योगिक मत्स्य (ऑनर्स) में B.Sc. या एक्वॉकल्चर में डिग्री।
- फिशरीज एक्सटेंशन ऑफिसर – एग्रिकल्चर यूनिवर्सिटी से मत्स्य पालन में ग्रेजुएशन की डिग्री।
आयु सीमा
- फिशरीज डेवलपमेंट ऑफिसर और फिशरीज एक्सटेंशन ऑफिसर पद के लिए 21 वर्ष से 37 वर्ष की आयु ।
- ऑप्थेलमिक असिस्टेंट के पदों के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 37 वर्ष निर्धारित।
- महिलाओं के लिए तीनों पदों पर आवेदन की अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष।
आवेदन शुल्क
- सामान्य/ओबीसी वर्ग के लिए- 200 रुपये
- एससी/एसटी/ईबीसी/बिहार की महिलाओं के लिए- 50 रुपये
कैसे करें आवेदन
बीटीएससी के आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर ‘All Notifications/ Advertisements’ के लिंक पर क्लिक करें। यहां पोस्ट वाइज लिंक मिलेगा, जिस पोस्ट के लिए आवेदन करना चाहते हैं उस लिंक पर क्लिक करें। ‘रजिस्टर’ बटन पर क्लिक करें और सभी निर्देशों को ध्यान से पढ़कर ‘I Accept’ पर क्लिक करें। रजिस्ट्रेशन पूरा करने के लिए मांगी गई जरूरी डीटेल्स भरें औप आवेदन शुल्क का भुगतान का करें।