मूड की तरह फूड भी होते हैं हैप्पी और सेड, जानिए किस तरह का खाना खा रहे हैं आप

जीवनशैली, डेस्क रिपोर्ट। मूड के लिए अक्सर कहा जाता है कि आज मूड बहुत अच्छा है यानि हैप्पी है, कभी झुंझला कर कहा जाता है कि मूड बहुत खराब है यानि सेड है, जिस तरह आपका मूड कभी हैप्पी कभी सेड होता है उसी तरह आप जो फूड खाते हैं वो भी कभी हैप्पी कभी सेड होता है, आप के सामने जब खाने से भरी थाली सज कर आती है तो अचानक मूड बदल ही जाता है, कई तरह के खाने देखकर उन्हें तुरंत खाने का मन करता है और खाने के साथ पेट भी भरता है और मूड भी खुश रहता है, जो फूड आपके जुबान के जायके के साथ साथ सेहत का जायका भी बढ़ाए वो हैप्पी फूड (happy foods) है, लेकिन जिस खाने को खाने के बाद आपका मूड खराब हो जाए और आपकी एनर्जी भी कम हो वो सेड फूड की कैटेगरी में आते हैं।

यह भी पढ़े…जबरन धर्म परिवर्तन मामला : पुलिस ने दो महिलाओं सहित चार आरोपियों को किया गिरफ्तार


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”