उमस भरे मौसम में भी खराब नहीं होगा अदरक-लहसुन, इन हैक्स से रखें फ्रेश

Amit Sengar
Published on -

जीवनशैली,डेस्क रिपोर्ट। सब्जी बनाने का वक्त हो तो एक ही कोशिश होती है कि फ्रेश सब्जी खरीद सकें। लेकिन अदरक (ginger) और लहसुन (garlic) की बात हो तो सोच कुछ और हो जाती है। कोशिश होती है कि अदरक और लहसुन ज्यादा से ज्यादा दिन चलता रह सके। सर्दियों के मौसम में तो अदरक और लहसुन चल भी जाए लेकिन गर्मी और गर्मी के बाद आने वाले उमस भरे मौसम में इन्हें ज्यादा दिन स्टोर करना मुश्किल होता है। लेकिन कुछ ऐसे हैक्स हैं जिनकी मदद से आप अदरक और लहसुन को भी लंबे समय तक स्टोर कर सकते हैं।

यह भी पढ़े…जबलपुर में युवा कांग्रेस का अनूठा प्रदर्शन, धूल से भरे ठेले को स्मार्ट सिटी के गेट पर ही उड़ेला


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”