लाइफस्टाइल, डेस्क रिपोर्ट। बारिश का मौसम शुरू होते ही बालों (Hair) के झड़ने की और स्कैल्प ऑइली होने की समस्या होने लग जाती है। इस वजह से काफी लोग परेशान भी रहते है क्योंकि बारिश का मौसम शुरू होते ही बाल तेजी (Hair Fall) से झड़ने लगते है। इसको देखते हुए लोग अपने बालों में तेल लगाना और सब चीजें करना शुरू कर देते हैं क्योंकि उन्हें डर रहता है कि कही उनके बाल पूरे ना चले जाए।
कर्मचारियों-पेंशनरों को जल्द मिल सकती है राहत, खाते में आएगी एरियर की मोटी रकम! जानें अपडेट
आपको बता दे, कुछ लोगों के लिए ऐसा करना बेहद मुसीबत भरा हो सकता है। क्योंकि बताया गया है कि कुछ लोगों को अपने बालों पर तेल (Hair Oil) नहीं लगाना चाहिए खास कर तब जब उन्हें ये 3 समस्या हो रही हो। जी हां, आज हम आपको बताने जा रहे हैं किन स्थितियों में भूलकर भी बालों में और स्कैल्प पर ऑयल नहीं लगाना चाहिए। वरना आपको मुसीबतों का सामना करना पड़ेगा। तो चलिए जानते है –
अगर हो रही है ये समस्या तो बालों में ना लगाए तेल –
मुंहासों की समस्या
अगर आपके फेस पर मुहांसे हो रहे है और आपके माथे पर भी पिंपले है तो आपको बालों में तेल लगाने से बचना चाहिए। जी हां क्योंकि बालों में तेल लगाने की वजह से फेस पर तेल आता है और ऑइली स्किन हो जाती है जिसकी वजह से मुंहासे और ज्यादा होने लग जाते हैं। साथ ही स्किन की और भी दिक्कतों का सामना आपको करना पड़ सकता है। इसलिए ऐसा करने से बचे।
भोपाल पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह का शिवराज ने किया जोरदार स्वागत, आज करेंगे कई कार्यक्रमों में शिरकत
ऑयली स्कैल्प –
इतना ही नहीं अगर आपका स्कैल्प भी ऑयली है तो आपको भूलकर भी तेल बालों में और स्कैल्प में नहीं लगाना चाहिए। दरअसल, स्कैल्प पर ज्यादा ऑयल होना ठीक नहीं है। वहीं इससे आपको स्किन से जुड़ी और ज्यादा दिक्कतें हो सकती हैं। ऑयली स्कैल्प होने के कारण हेयर फॉल की आशंका बढ़ जाती है। इसलिए ऐसा करने से बचे और अपने हेयर और स्कैल्प को टाइम से वाश करते रहे। ताकि आपकी स्कैल्प ऑयली ना रहे। अगर आपको तेल लगाना ही है तो आप हफ्ते में सिर्फ दो बार लगाए और सिर्फ सुबह बाल धोने से 1 घंटे पहले लगा कर उसको वाश कर लें। रात भर अपने बालों में तेल ना रहने दें।
डैंड्रफ –
अगर आपको डैंड्रफ की समस्या है तो आपको बालों में ऑयल नहीं लगाना चाहिए। क्योंकि ऐसा करने से डैंड्रफ की समस्या तो तेजी से बढ़ जाती है साथ ही में फंगर इंफेक्शन भी होने की अधिक सम्भावना रहती है। फंगर इंफेक्शन की वजह से बाल तेजी से झड़ने लगते हैं। साथ ही डेंड्रफ भी बढ़ जाता है। ऑयल लगाने की वजह से बैक्टीरिया तेजी से बढ़ जाते हैं। इस वजह से ऐसा करने से आपको बचना चाहिए वरना और ज्यादा समस्याओं का सामना आपको करना पड़ सकता हैं।