वेट लॉस डाइट के चक्कर में नहीं खा पा रहे आम, इस तरह खाएंगे तो नहीं बढ़ेगा वजन

Amit Sengar
Published on -

जीवनशैली, डेस्क रिपोर्ट। आम (mango) के मौसम में जी भरकर आम खाने (eat mango) का मन करता है। पर, जो लोग डाइटिंग (Diet) करते हैं उन्हें डर भी लगता है कि कहीं उनकी वेट लॉस (weight loss) जर्नी में कोई रुकावट न आ जाए, आम का फल होता ही इतना मीठा है कि ये डर लाजमी भी है। इसकी मिठास की वजह से वजन बढ़ने का डर होता है, लेकिन इस वजह से इसके गुणों से भी तो तौबा नहीं की जा सकती। सिर्फ स्वाद ही नहीं गुणों में भी आम फलों का राजा ही है। इसलिए चाहें जितना वर्कआउट करें लेकिन आम अपनी डाइट से दूर मत करिए, हां आप खाने के तरीके में थोड़ा सा बदलाव कर आम का स्वाद भी ले सकते हैं। वो भी बिना डाइट लॉस जर्नी पर ब्रेक लगाए। इस बारे में कुछ न्यूट्रिशनिस्ट ने आम को सही तरीके से खाने की टिप्स दी हैं।

यह भी पढ़े…पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने बोला प्रदेश सरकार पर हमला, लगाए आरोप

जुबान पर रखें काबू
आम माइक्रोन्यूट्रिएंट्स और फाइबर्स से भरपूर है। अगर डाइटिंग कर रहे हैं और आम खाने का मन है तो एक ही बार में ज्यादा आम न खाएं। बल्कि उसको कुछ घंटों के अंतराल से थोड़ा थोड़ा खाएं।

यह भी पढ़े…MP News खरगोन में स्थिति हो रही सामान्य, इंदौर में निकलेगी परशुराम यात्रा।

खाने के साथ या बाद में न खाएं
आमतौर पर आम खाने के साथ ही खाया जाता है। खाना खाते समय आम की कुछ फांक खाने का स्वाद भी बढ़ा देती हैं। लेकिन डाइट करते समय ऐसा बिलकुल न करें। आम को खाने का हिस्सा न बनाएं इससे ज्यादा कैलोरी कंज्यूम करने की संभावना होती है। उसे स्नैक्स की तरह खाएं। यानि उसे प्री वर्कआउट फूड की तरहह7 खाएं या नाश्ते में खाएं।

यह भी पढ़े…Government Job 2022 : क्लर्क, अटेंडर एवं अन्य पदों पर निकली भर्ती, जानें आयु-पात्रता, 16 मई से पहले करें आवेदन

फल खाएं
आम खाने का शौक उसके शेक या रस के रूप में पूरा न करें। खासतौर से तब जब डाइटिंग पर हों। आम का स्वाद फल के रूप में ही लें। इससे फल में मौजूद फाइबर्स भी आप के शरीर में जाएंगे।

*Disclaimer :- यहाँ दी गई जानकारी अलग अलग जगह से जुटाई गई एक सामान्य जानकारी है। हमारी सलाह है कि आम खाने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें, उसके बाद ही उपयोग करें। MPBreakingnews इसकी पुष्टि नहीं करता है।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News