जीवन शैली, डेस्क रिपोर्ट। शादी (marrige) के बाद लाइफ न केवल लड़कों के लिए बल्कि लड़कों के लिए भी एकदम बदल जाती है। एक नया परिवार नयी चुनौतियाँ लेकर आता है। ऐसे में जरूरी है कि कुछ ऐसे काम, जो शादी से पहले कर लिए जाएँ तो शादी के बाद की जिंदगी आसान बन सकें।
किसी के साथ रहने की आदत
अगर आप पढाई कर रहे हैं तब जरुरी है, कुछ समय के लिए आप परिवार से अलग अपने दोस्तों के साथ रूम मेट्स बन कर रहे, यह आपको गैर परिवारी सदस्य के साथ सामंजस्य बनाने में मदद करेगा। साथ ही ऐसे में आपको बहुत कुछ सीखने को भी मिल जायेगा। जैसे घर की साफ-सफाई, अपने सामान को व्यवस्थित तरीके से रखना और थोड़ा बहुत रसोई का काम। यह सब बातें खुद के लिए तो आवश्यक है ही साथ ही शादी के बाद भी बहुत काम आता है।
यह भी पढ़ें – बहुत ही कम लागत से शुरू करें यह सुपरहिट business, होगी हर रोज कमाई
आर्थिक रूप से बने आत्मनिर्भर
आप चाहे नौकरी कर रहे हों या अपना खुद का व्यापार, विवाह से पहले आपका बैंक बैलेंस होना जरुरी है, यह आर्थिक मजबूती शादी के बाद आपको बढ़ने वाली नयी जिम्मेदारियों के प्रति आर्थिक निर्भर बनाये रखेगी। यदि आप आर्थिक रूप से मजबूत रहेंगे तो किसी भी छोटी से छोटी या बड़ी से बड़ी जरूरत के लिए किसी का मुंह नही देखना पड़ेगा। साथ ही सेविंग के बारे में भी सोचना चाहिए, यह एक कला है जो विवाह के बाद बहुत उपयोगी सिद्ध होती है । और आपके भविष्य को सुरक्षित बना सकती है ।
यह भी पढ़ें – महोगनी के पेड़ का business देता है मोटी कमाई, जाने कैसे करें इसकी शुरुआत?
यदि आपको कैजुअल लाइफ स्टाइल पसंद है, और अपने साथ अपने सामान का भी ध्यान रखने की आदत नही है तो संभल जाइये, क्योंकि हो सकता है आपके पार्टनर को यह सब अच्छा ना लगता हो, एक बार वो एडजस्ट भी कर ले लेकिन बच्चे होने पर उनको क्या सिखायेगे, इसके लिए जरुरी है कि आप अपनी ग्रूमिंग पर ध्यान देवें या इसके लिए कोई PD क्लासेस ज्वाइन कर लें।