Indore News : मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में तीन तलाक के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। आए दिन एक ना एक ऐसी खबर सुनने को मिल जाती है। अभी हाल ही में एक अजीबोगरीब तीन तलाक के मामले की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि 63 साल की एक वृद्धा महिला को 65 साल के बुजुर्ग ने व्हाट्सएप के माध्यम से तीन तलाक दे दिया और रिश्ता तोड़ दिया। इस मामले को लेकर जब महिला पुलिस थाने पहुंची तो उसने पुलिस के सामने तीन तलाक कानून की दुहाई देते हुए केस दर्ज करवाया।
Indore News : ये है मामला
जानकारी के मुताबिक, यह मामला सदर बाजार थाने का है। यहां जूना रिसाला की रहने वाली 63 साल की रुखसाना ने शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत महिला ने अपने 65 साल के पति शकील खान निवासी मराठी मोहल्ला के खिलाफ करवाई है। महिला ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि साल 2003 में उसकी शकील से शादी हुई थी। शकील ने अपनी पहली पत्नी को तलाक देने के बाद उनसे शादी की थी। निकाह करने के बाद दोनों एक ही फ्लैट में रहने लगे। लेकिन रुकसाना को बच्चे नहीं हो रहे थे। इस वजह से शकील उनके साथ लगातार मारपीट करता रहा।
2022 में रुखसाना ने पुलिस को मारपीट की शिकायत करते हुए अपने पति शकील के खिलाफ केस दर्ज करवाया। लेकिन इस केस के बाद महिला के पति ने उसे और ज्यादा प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। वहीं 13 जून के दिन व्हाट्सएप के द्वारा मैसेज भेज कर उसने अपनी पत्नी से तीन तलाक ले लिया। अब इस मामले को लेकर शकील के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। इसकी जांच पड़ताल की जा रही है। वहीं सके को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जाएगी।