रवि नाथानी, भोपाल। चुनाव जीतने के बाद प्रत्याक्षियों ने जहां परिवार को समय दिया, इसके बाद इन्होंने भगवान की शरण में माथा टेकना शुरू कर दिया है। संत नगर के वार्ड क्रमांक चार में इस बार चुनावी घमासान प्रचार प्रसार के समय बना रहा, इस बार प्रत्याक्षियों ने सोशल मीडिया का भी खूब उपयोग किया।
संत नगर में इस बार के नगर निगम चुनाव को कोई भूला नहीं सकता। 15 दिनों के प्रचार प्रसार में साम,दाम,दंड,भेद अपना कर प्रत्याक्षियों ने वोटरों को अपनी और आकर्षित भी किया,अब इसमें वे कितने सफल हो पाए ,यह तो रिजल्ट के दिन मालूम चलेगा। इधर इतने दिनों तक प्रचार प्रसार करने के बाद,निर्दलीय और पार्टी प्रत्याक्षी परिवार को समय नहीं दे सके,जो अब देना शुरू कर दिया है। प्रत्याशीयों का मानन है कि रिजल्ट से पहले मंदिरों में अर्जी लगाना जरूरी है,क्यों कि वोटरों ने तो अपना काम कर दिया,अब भगवान के दरवाजे पर अर्जी लगाएंगे तभी तो नैया पार होगी।
ये भी पढ़े … विराट कोहली के चयन को लेकर पैदा हुई असमंजस की स्थिति, बोर्ड जल्द लेगा फैसला
20 किलोमीटर पैदल यात्रा
संत नगर के वार्ड क्रमांक चार से निर्दलीय प्रत्याक्षी जिनका चुनाव चिन्ह केक था,उन्होंने खाटू श्याम बाबा की यात्रा में पर निकल पड़े है। श्री बिनवानी ने इस यात्रा को सोमवार से प्रारंभ किया। श्री बिनवानी ने बताया कि खाटू श्याम दरबार से लगभग 20 किलोमीटर पहले रींगस आता है, वहां से इन्होंने इस यात्रा को शुरू किया है, बगैर जूते चप्पल के इस यात्रा को पूरा करने की उन्होंने ठान ली है।
बढ़ गया कपड़ा संघ अध्यक्ष का कद
संत नगर के वार्ड क्रमांक चार और पांच में चुनाव लड़ने वाले निर्दलीय उम्मीदवारों का सामाजिक कद बढ़ गया है। वार्ड चार में कपड़ा व्यापारी संघ के अध्यक्ष कन्हैया इसरानी ने अपने सलाहकार अनिल आसवानी अन्नू भाइ, संजू आसवानी, जगदीश खुशलानी, महेश सहजवानी, भगवानदास चंदनानी की मदद से वार्ड के मतदाताओं तक सीधे पहुंचने की रणनीति बनाई। यह रणनीति काम कर कई। चुनाव के अंतिम दो दिनों में इसरानी का जनसंपर्क देखकर कहा जा रहा है कि परिणाम चौंकाने वाले होंगे। परिणाम जो भी हो, लेकिन इसरानी ने अपने सामाजिक कद को तो बढ़ा ही दिया है। श्री इसरानी महाकाल मंदिर में माथा टेकने की तैयारी कर रहे है,हालांकि इनके भाई ने मंदिर में माथा टेकर कर इनकी अर्जी लगा दी है।
ये भी पढ़े … हेडमास्टर का स्कूल में पहनावा देख आगबबूला हुए डीएम, देखे वीडियो
भाजपा प्रत्याक्षी बजा रहे है घंटी
इधर संत नगर के ही वार्ड क्रमांक चार से भाजपा के प्रत्याक्षी राजेश हिंगोरानी अपने कार्यालय सुबह शाम जाते है। कार्यालय में ही श्री हिंगोरानी ने एक मंदिर बनाया है और उसी मंदिर मे बैठे भगवान जी के आगे ये घंटी बजा कर पूजा अर्चना कर रहे है। श्री हिंगोरानी का कहना है कि रिजल्ट के दिन तक कार्यालय खुला रहेगा यहां हम सुबह शाम आते है और ईश्वर से प्रार्थना करते है,पूजा पाठ करते है,यहां पर पूजा अर्चना के लिए एक महिने तक पंडित जी भी आ रहे है।