टूटे रिकॉर्ड, 24 घंटे में 4986 नए संक्रमित, 24 की मौत, विधायक और उनके पुत्र भी कोरोना पॉजिटिव

पूर्व सांसद

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (madya pradesh) में कोरोना (corona) की दूसरी लहर बेकाबू हो गई है। लगातार पॉजिटिव मरीजों (positive) का बढ़ता आंकड़ा चिंता का विषय बना हुआ है। वहीं पिछले 24 घंटे में 4986 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। जो 10 दिनों में दुगनी हो गई है। इसके साथ ही प्रदेश के आगर मालवा (Agar-Malwa) जिले के सुसनेर से निर्दलीय विधायक राणा विक्रम सिंह (Rana Vikram Singh) सहित उनके बेटे की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है। संक्रमण की बढ़ती रफ्तार को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh chauhan) द्वारा लगातार बैठकें की जा रही है।

दरअसल बीते 24 घंटे में प्रदेश में 4986 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। जिसके बाद एक्टिव केस (Active Case) का आंकड़ा 32000 के पार पहुंच गया है। बता दें कि इसके साथ ही मध्य प्रदेश संक्रमण के मामले में देश में छठे नंबर पर पहुंच गया है। इसके साथ ही वित्त 24 घंटे में कोरोना से 24 मरीजों की मौत हुई है। वहीं प्रदेश में पॉजिटिविटी रेट (positivity rate) 13.28% पहुंच गया है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi