Balaghat News: पुलिस मुखबिरी के शक में वन श्रमिक सुखदेव की नक्सलियों ने की हत्या

बालाघाट, सुनील कोरे। एक बार फिर राष्ट्रीय कान्हा उद्यान के आसपास नक्सलियों ने अपनी मौजूदगी का अहसास पुलिस मुखबिरी के शक में वन सुरक्षा श्रमिक मालखेड़ी निवासी सुखदेव की हत्या कर, करवाया है। जिसकी गूँज जिले तक सुनाई दी है। विश्वसनीय सूत्रों की मानें तो राष्ट्रीय कान्हा उद्यान के मुक्की गेट के पास समनापुर मार्ग पर नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी के शक में मालखेेड़ी निवासी सुखदेव की हत्या कर दी है।

यह भी पढ़ें – Lifestyle: बैगन से नफरत करने वाले इसके अमेजिंग गुण जानकर करने लगेंगे प्यार

जिसे नक्सलियों ने तत्कालीन पुलिस अधीक्षक का मुखबिर बताते हुए, छोड़े गये पर्चे में उन लोगों ने 6 नवंबर 2020 को मालखेड़ी में हुई पुलिस-नक्सली मुठभेड़ की मुखबिरी करने की बात कही है। नक्सलियों ने बताया कि इसके लिए सुखदेव को 2 लाख रूपये मिले है। पुलिस मुखबिरी के शक में सुखदेव की हत्या करने के बाद नक्सलियों ने यहां पर्चे भी छोड़े है। जिसमें भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के कान्हा-भोरमदेव डिविजन कमेटी, मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ जोनल कमेटी, खटिया मोचा एरिया कमेटी के नाम से पर्चे मिले है।


About Author
Avatar

Ram Govind Kabiriya