बालाघाट में रेलवे टिकट की कालाबाजारी कर रहा था युवक, क्राईम ब्रांच ने किया गिरफ्तार

बालाघाट, सुनील कोरे। बालाघाट (Balaghat) में पर्सनल आईडी से रेलवे ई-टिकट (Railway e-ticket) बनाकर कालाबाजारी करने वाले हिर्री निवासी देवेन्द्र उर्फ रामनाथ पंचवारे को आरपीएफ गोंदिया की क्राईम ब्रांच टीम ने धरदबोचा और क्षेत्र अंतर्गत आरपीएफ चौकी बालाघाट को सौंप दिया। जिसके बाद चौकी प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार द्वारा आरोपी देवेन्द्र पंचवारे के खिलाफ रेलवे अधिनियम की धारा 143 के तहत अपराध कायम कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर उसे जबलपुर न्यायालय (Jabalpur Court) में पेश किया गया।

यह भी पढ़ें…अपनी ही शादी से फरार हुआ दूल्हा, बाराती बनकर आए युवक से हुई दुल्हन की शादी

जानकारी के अनुसार आरपीएफ गोंदिया की क्राईम ब्रांच को लगातार सूचना मिल रही थी कि रेलवे टिकट की कालाबाजारी की जा रही है, जिसके बाद पुलिस ने मुखबिर तंत्र की मदद से किरनापुर थाना अंतर्गत हिर्री में देव ऑनलाईन कॉमन सर्विस सेंटर का संचालन कर रहे युवक देवेन्द्र पंचवारे को पकड़कर उससे पूछताछ की, जिसके बाद पता चला कि वह अपनी अलग-अलग पर्सनल आईडी से रेलवे आरक्षित ई-टिकट बनाकर व्यवसाय कर रहा था। जबकि वह आईआरटीसी का अधिकृत एजेंट नहीं है, बावजूद इसके वह लाभ कमाने की मंशा से स्वयं के नाम की पर्सनल आईडी से रेलवे की ई-टिकट बनाकर प्रति टिकट किराया से अतिरिक्त 50 से 100 रूपये ज्यादा लेकर लाभ कमा रहा था। वह पर्सनल आईडी से रेलवे की टिकट की कालाबाजारी कर रहा था।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur