भिंड, सचिन शर्मा। गर्मी का मौसम आ रहा है इसी का फायदा उठाने के लिए चोर, तस्कर अपराधी अपने बिल से बाहर निकल रहे हैं। लेकिन भिंड पुलिस अभी से उन्हें ताक पर रखी हुई है। उन्हे पकड़ने के लिए भिंड पुलिस पूरी तरह सतर्क है। चंबल के भिंड में अब अवैध हथियारों का दौर खत्म होता जा रहा है। चंबल में कुछ अपराधी निकले थे हथियारों की सप्लाई करने लेकिन भिंड पुलिस के हाथ ही लंबे नही बल्कि पैर नाक कान सब आंख सब कुछ लंबी है।
यह भी पढ़ें – MCC Law: अब खिलाड़ी नहीं लगा सकेंगे गेंद पर लार, मांकड़ नियम भी होगा डेड बॉल
इसीलिए 24 घंटो सतर्क रहने वाली भिंड पुलिस इन दिनों अपराधो पर अंकुश लगा रही है और अवैध हथियारों सहित अन्य चीजों पर भी धरपकड़ की कारवाही जारी है। आज फिर भिंड पुलिस द्वारा शानदार कारवाही की गई है, जिसमें अवेध हथियारों को पकड़ा गया है। एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान के निर्देशन में एक और अवैध हथियारों सहित आरोपी को ऊमरी एवं नयागांव पुलिस ने पकड़ा है।
यह भी पढ़ें – Increase memory – भूल जाते हैं जरूरी चीजें तो यह तकनीक आपकी याददाश्त को बना देगी मजबूत
दरअसल भिण्ड के थाना ऊमरी, नयागांव पुलिस की संयुक्त कार्यवाही के वजह से 03 देशी पिस्टल मय मैग्जीन, एक 315 बोर का कट्टा व दो राउण्ड के साथ एक आरोपी गिरफ्तार हुआ है। मुखबिर की सूचना की तस्दीक देते हुए थाना ऊमरी एवं थाना नयागांव की टीम मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर पहुंची जहां मुखबिर के बताये हुलिये का एक व्यक्ति हाथ में नीले रंग का बैग लिये दिखाई दिया। जो पुलिस की गाडियों को देखकर भागने की कोशिश करने लगा। जिसे दोनो थानों की टीम के द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया एवं हाथ में लिये नीले रंग के बैग की तलाशी ली गई। तलाशी में बैग से 03 देशी पिस्टल मय मैग्जीन व एक 315 बोर का कट्टा व दो जिंदा राउण्ड मिले।
यह भी पढ़ें – Mobile: Redmi Note 11 Pro सीरीज आज होगी लांच
उक्त व्यक्ति से पिस्टल, कट्टा व राउण्ड के संबंध में लायसेंस माँगा गया। लेकिन उसके पास ऐसा कुछ भी नहीं था। आरोपी का यह कृत्य आर्म्स एक्ट के तहत दण्डनीय होने से उक्त पिस्टलों, कट्टा व राउण्डो को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। अभी आरोपी से पूछताछ जारी है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी ऊमरी निरीक्षक विनय सिंह तोमर, थाना प्रभारी नयागांव उ.नि. हरजेन्द्र सिंह चौहान, सउनि विशंभर सिंह, प्र. आर. गणेशराम आरक्षक अश्वनी कुमार, आर. संतोष जाट की महत्वपूर्ण भूमिका रही।