कांग्रेस अपना विश्वास जनता के बीच खो चुकी है : डॉ रमेश दुबे

भिण्ड, डेस्क रिपोर्ट।  राहुल गांधी के मुहं से जो सच निकला है की कॉंग्रेस जनता के बीच अपना विश्वास खो बैठी है यह विल्कुल सत्य है। यह कहना है भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य वरिष्ठ नेता डॉ रमेश दुबे का, उन्होंने कहा-राजस्थान के उदयपुर में कांग्रेस के चिंतन शिविर में राहुल गांधी ने स्वीकार किया की कांग्रेस अपना विश्वास जनता के बीच खो बैठी है जिसे जीतने के लिए जनता के बीच जाना पड़ेगा, यह बात उन्होंने पूर्ण रूप से स्वीकार की हैl पूरे देश से कांग्रेस मुक्त की ओर जा पहुंची है एवं कांग्रेस के चिंतन शिविर में कांग्रेस के नेता अपनी-अपनी राजनीतिक रोटियां सेकने में लगे रहे, जिस विश्वास और आशा के साथ 2018 के विधानसभा चुनाव में राहुल गांधी ने मंदसौर की जनसभा में कहा था कि कांग्रेस की सरकार बनते ही किसानों 200000 तक के सभी कर्ज माफ किए जाएंगे अन्यथा मुख्यमंत्री को हटा देंगे, मैं राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं जिस तरह आप जनता के बीच जाकर विश्वास जीतने की बात कर रहे हो तो आप यह बताने की कोशिश करें।

यह भी पढ़ें… MP News : हाई कोर्ट का बड़ा फैसला, असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति पर अंतरिम रोक, जाने मामला

प्रदेश की जनता को आपकी पुरानी कांग्रेस सरकार में जिस प्रकार पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह के इशारे पर कांग्रेस की सरकार ने झूठ बोलकर किसानों को भ्रमित किया आप यह प्रदेश की जनता को बताने की कोशिश करें कि कांग्रेस के अंदर झूठ बोलने की जो आदत है उसको आप बंद कराएं, आप स्वयं झूठे हैं इसीलिए पूरे देश और प्रदेश और जिला और संभाग शहरी और ग्रामीण अंचल से आपके ऊपर से जनता का विश्वास टूट चुका है और पूर्व कांग्रेस सरकार ने पूरे मध्यप्रदेश को भ्रष्टाचार और घोटालों में तब्दील किया, वल्लभ भवन को भ्रष्टाचार और दलालों का अड्डा बना कर जनता को लूटते रहे आप के चुने हुए जनप्रतिनिधियों से मिलने का समय पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के पास नहीं थाl दिग्विजय सिंह, कमलनाथ अपने पुत्र मोह में फंसे रहे और प्रदेश की जनता में कोई विकास कार्य की बात नहीं की गई क्या यही विश्वास है? पहले कांग्रेस अपने गिरेबान में झांककर देखें उसके बाद विश्वास जीतने की बात करें।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur