भिंड| मध्य प्रदेश के भिंड जिले में ग्वालियर लोकायुक्त की टीम ने कृषि विभाग के एक अधिकारी को रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया है| खाद्य बीज भंडार का लाइसेंस निरस्त करने को लेकर यह रिश्वत मांगी जा रही थी, जिसकी शिकायत लोकायुक्त को की गई थी|
जानकारी के मुताबिक ग्वालियर लोकायुक्त टीम ने शनिवार को कृषि विभाग के SDO सुरेश शर्मा को 2 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। कृषि विभाग के SDO ने खाद्य बीज भंडार का लाइसेंस निरस्त करने को लेकर अधिकारी धमकी दी थी और इसके एवज में अधिकारी ने समाधिया खाद बीज भण्डार के संचालक से पांच हजार की रिश्वत मांगी थी|
संचालक ने इसकी शिकायत लोकायुक्त ग्वालियर से की | जिसके बाद शनिवार को मेहगांव कृषि विभाग के दफ्तर में बैठे कृषि विभाग के SDO सुरेश शर्मा को लोकायुक्त ने 2 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया|