भिंड। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज निजी इंड्स सैनिक स्कूल का शुभारंभ करने के लिए भिंड पहुंचे। स्कूल के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल होने के बाद उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि भाजपा देशभर में 300 सीटें जीतेगी। एनडीए पुन: सरकार बनाएगा और नरेंद्र मोदी एक बार पुनः प्रधानमंत्री होंगे। मध्य प्रदेश में भी सीटों का आंकड़ा बड़ेगा, राहुल गांधी के दूसरी सीट पर चुनाव लड़ने के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि शायद अमेठी में राहुल गांधी को हार का डर है इसलिए वे दूसरी सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। जिस पार्टी का सेनापति ही पहले से हार मान ले उस पार्टी का क्या होगा, एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने परिवारवाद को लेकर भी तल्ख टिप्पणी की है और कहा कि एक ही परिवार की पूजा करना चापलूसी की पराकाष्ठा है। भाजापा में वरिष्ठजनों के सम्मान को लेकर जब प्रश्न किया गया तो उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में वरिष्ठजनों का न केवल सम्मान होता है। बल्कि उनकी पूजा और वंदना भी होती है। अनौपचारिक चर्चा में उन्होंने यह भी कहा कि वे लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ना चाहते हैं। हां यदि पार्टी आदेश करेंगी तो वह आदेश का पालन करेंगे।
चंबल और कुंवारी नदी के बीहड़ में बने जिले के पहले निजी इंडस सैनिक स्कूल के शुभारंभ के पश्चात कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने स्कूल प्रबंधन को भिंड में स्कूल खोले जाने के लिए हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी और उन्होंने कामना की यह स्कूल आने वाले समय में विश्व के स्कूलों में अग्रणी गिना जाए। उन्होंने कहा कि वैसे तो भिंड वीरों की भूमि है अब तक यहां से सीमाओं की रक्षा करने के लिए सैनिक पहुंचते थे लेकिन इस स्कूल के बन जाने से अब सैनिक ही नहीं अधिकारी भी आर्मी और तीनों सेनाओं के लिए यहां से पहुंच सकेंगे। इस अवसर पर स्कूल के संचालक शैलेंद्र यादव सहित स्कूल प्राचार्य अमिताभ मिश्रा भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक मुकेश सिंह चतुर्वेदी राकेश शुक्ला मुन्ना सिंह भदौरिया भाजपा के अध्यक्ष नाथू सिंह गुर्जर, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के चेयरमैन के पी सिंह भदौरिया मंडी मेहगांव के अध्यक्ष देवेंद्र नरवरिया, सुशील यादव, जिला प्रवक्ता अर्पित मुदगल युवा इकाई के उपाध्यक्ष रक्षपाल सिंह युवा इकाई के नगर अध्यक्ष विष्णु सिंह कुशवाह सहित बड़ी संख्या में गणमान्य जन मौजूद रहे।