भिंड। मध्यप्रदेश के भिंड जिले के गोरमी थाना क्षेत्र में एक महिला का संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी पर लटका शव बरामद किया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार कचनावकलॉ गांव में लक्ष्मी (21) के फांसी पर लटके होने की सूचना पर शव बरामद किया गया। घटना के समय मृतका के ससुराल वाले मौके पर नहीं मिले, जिसके चलते इसकी सूचना मायके पक्ष को दी गयी। मायके पक्ष के लोगों ने ससुराल वालों पर दहेज प्रताडऩा का आरोप लगाते हुए कचनावकलॉ गांव के रोड पर शव लेकर पहुंच गए और वहां जमा लगा दिया।
इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उन्हे समझाइश दी और मामले को शांत कराया। पुलिस ने इस मामले में प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।