भोपाल वक्फ बोर्ड CEO ने बताया पाकिस्तान जिंदाबाद नारे लगाने के मामले को भ्रम फैलाने की बात

Lalita Ahirwar
Updated on -

रतलाम, मनोज श्रीवास्तव। पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने के मामले को लेकर जहां राजनीतिक दलों ने उज्जैन को अखाडा बना दिया है। वहीँ मुस्लिम समाज के वक्फ बोर्ड भोपाल के CEO ने जिला प्रशासन का साथ देते हुए प्रशासन की कार्रवाई को सही ठहराया है। रतलाम सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता के दौरान वक्फ बोर्ड भोपाल के सीईओ शेख़ हसनउद्दीन ने कहा की समाज में विध्वेश फैलाने वाली बात नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने जाँच के बाद में जो कार्रवाई की है औऱ जो कार्रवाई कर रहा है वो सही है। देश में रहने के बावजूद देश विरोधी नारे नहीं लगाने चाहिए। यह लोगों ने देश विरोधी नारे लगाकर गलत किया है। इस कार्य में लिप्त संदिग्धों पर पुलिस कार्रवाई कर रही है।

ये भी देखें- IAS ने महिला को चाय पर बुलाया, बोली- सस्ता व्यवहार नहीं बदलेगा, गर्माया मामला


About Author
Lalita Ahirwar

Lalita Ahirwar

Other Latest News