भोपाल के हमीदिया अस्पताल में बनेगा 240 बेड का ऑक्सीजन कंसंट्रेटर वार्ड- मंत्री विश्वास सारंग

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। राजधानी भोपाल (Bhopal) में बढ़ते कोरोना संक्रमण (Corona infection) से पॉजिटिव मरीजों का आकड़ा भी लगातार बढ़ते जा रहा है जिसे देखते हुए हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) को भी अब कोविड अस्पताल बनाने का फैसला लिया गया है जहां पर 80 बिस्तर का आईसीयू वार्ड बनाया जाएगा और  वेंटिलेटर, मल्टीपैरामीटर, सक्शन मशीन, डिफेब्रीलेटर आदि मशीनों के इंतजाम किये जाएंगे। कुल मिलाकर यहां 240 बिस्तर के 4 वार्ड बनाए जाएंगे।

यह भी पढ़ें…भोपाल सेंट्रल जेल पहुंचे नरोत्तम मिश्रा, व्यवस्थाओं का लिया जायजा

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग (Medical Education Minister Vishwas Sarang) ने आज मीडिया से चर्चा करते हुए जानकारी दी कि ऑक्सीजन का सदुपयोग हो और ऑक्सीजन से ज्यादा से ज्यादा लोगों को इलाज मिल सके यह हमारी प्राथमिकता है। इसलिए हमने मप्र में ऑक्सीजन का ऑडिट शुरू किया था। जिसके माध्यम से हर बिस्तर पर हर मरीज को कितनी ऑक्सीजन की जरूरत है और उसकी क्या वैकल्पिक व्यवस्था की जा सकती है इस पर हमने काम किया।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur