BHOPAL NEWS : भोपाल की थाना बागसेवनिया एवं क्राइम ब्रांच द्वारा एस,एस, ज्वेलर्स शॉप मे पिस्टल व चाकू की नोक पर हुई 55 लाख रूपये की ज्वेलरी लूट का पर्दाफाश एवं जेवरात बरामद किया गया है, नगरीय पुलिस जोन-2 की गठित टीम द्वारा लाखो की लूटी गई ज्वेलरी बरामद कर अज्ञात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। दरअसल सीतामणी काम्पलेक्स बागसेवनिया मे दो नकाबपोश लुटेरो द्वारा ज्वेलर्स पर पिस्टल व चाकू अडा कर लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। अज्ञात आरोपियों की तलाश मे पुलिसकर्मियो की चार अलग-अलग टीम गठित की गई थी। गठित टीम द्वारा 400 से अधिक सी0सी0टी0वी कैमरे खंगाले गये।घटना का मास्टरमाइंड मोहित सिंह बघेल है तथा आकाश राय है इनके साथी अभय मिश्रा द्वारा पूर्व षडयंत्र कर घटना घटित करने के लिये हथियार पिस्टल उपलब्ध कराया गया। आरोपियों ने अपने मंहगे शौक पूरे करने व घर का कर्ज चुकाने के लिये घटना को अंजाम दिया था, घटना के सुबह मोहित ट्रेन से भोपाल आया था जिसे लेने आकाश भोपाल आया तब दुकानो की रैकी की थी। दुकान के सामने पेड़ो की आड़ होने और अकेला दुकानदार देखकर टारगेट की थी । लूट की घटना करने के बाद आरोपी रीवा मे बैक डकेती करने की योजना बना रहे थे। आरोपियों ने पहचान उजागर होने से बचने के लिये दोस्त से हेलमेट लिये थे , और ठेले से मास्क खऱीदा था। आरोपी आकाश राय भोपाल मे रैपिडो चलाने का काम कर चुका है इसलिए वह भोपाल की गलियां।पहचानता था, मोहित की रिश्तेदारी मंडीदीप होने से आना जाना लगा रहता था अभय मिश्रा भी दोस्तो के साथ भोपाल रहा है ।
यह थी घटना
फरियादी मनोज चौहान ने रिपोर्ट कि मेरी दुकान एस.एस ज्वैलर्स पर दिनाकं 13.08.2024 को रात करीबन 09.45 बजे दुकान पर अकेला था। तभी दो हेलमेट व मास्क पहने हुये लडके मेरी दुकान पर आये, जिनमे से एक लडके ने एक पिस्टल निकालकर मुझे डराया और कहा कि हमे सारा पैसा और सामान दे दो नहीं तो तुम्हे जान से मार देंगे, दुसरे लडके ने अपने दाहिने तरफ से एक धारधार हथियार निकालकर मुझे डराकर दुकान मे लूट करने लगे, मेरे द्वार उसका विरोध करने पर चाकू मारने की धमकी दी थी, झूमाझटकी से दाहिने हाथ में चोट होकर खून निकलने लगा और एक व्यक्ति काउंटर के अंदर आ गया और उसने मेरी तिजोरी खोलकर सोने चांदी के समस्त आभूषण व दराज मे 30-35 हजार कैश भी लूट लिया।
आरोपियो की गिरफ़्तारी एवं तलाश-
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये, पुलिस आयुक्त नगरीय पुलिस भोपाल, द्वारा घटना के उपरांत ही रात्रि मे सहायक पुलिस आयुक्त मिसरोद भोपाल के नेतृत्व मे नगरीय पुलिस जोन-2 भोपाल के 09 थानो से पुलिसकर्मियो को घटनास्थल पर ही बुलाकर अलग-अलग टीमे गठित की गई, 05 टीम तैयार कर उन्हे घटना के संबध मे पृथक-पृथक टास्क दिया गया, जिसमे टीमो द्वारा भारत के विभिन्न जेलो से होने वाली जेल रिहाई, आद्तन अपराधियो, से पूछताछ तकनीकी साक्ष्यो का विश्लेषण घटनास्थल से 20 किमी0 के दायरो मे लगे सी0सी0टी0व्ही कैमरो का अवलोकन कर संदेहियो से गहन पूछताछ कर पृथक-पृथक टीमो द्वारा पूछताछ के बाद घटना मे शामिल मोहित सिंह बघेल एंव उसके साथी आकाष राय की पुलिस अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ की गई आरोपियान के कब्जे से घटना मे लूटा गया मशरूका सोना लगभग 700 ग्राम एवं चाँदी लगभग 04 किग्रा कुल कीमती करीबन 60ए00000 रुपये ;60 लाख द्धका मशरुका बरामद कराया गया एंव 01 पिस्टल एवं 01 जिंदा कारतूस आरोपी मोहित सिंह के कब्जे से जप्त किया गया है तथा घटना मे प्रयुक्त हीरो होण्डा स्पलेण्डर वाहन एवं 02 हेलमेट भी जप्त किया गया एवं पिस्टल व राउंड आरोपी अभय मिश्रा ने उपलब्ध कराई थी जिसकी जानकारी ली जा रही है । तथा अपराध मे सहयोगियो विकास राय, मोनिका राय, अमित राय व गायत्री राय को गिरफतार कर जेल दाखिल किया गया है।
बरामद रुपये,जेवरात
दबिश टीम द्वारा घेराबंदी कर हिरासत मे लिये गये, आरोपियो से पूछताछ एंव तस्दीक की गई। संघन पूछताछ करने पर आरोपीगण द्वारा सी0सी0टी0व्ही फुटेज मे स्वंय का होना स्वीकार किया है तथा घटना के पूर्व रेकी करना भी स्वीकार किया है। फरियादी मनोज चौहान द्वारा लूटे गये मषरूके की भी पहचान कर लूटा गया मशरूका होने की पुष्टि की गई है। घटना मे प्रयुक्त वाहन, हथियार एंव जेवरात की बरामदगी की जा चुकी है।
आरोपी का नाम पता शिक्षा अजीविका घटना मे भूमिका-
1 आकाश राय पिता पुरूषोत्तम राय उम्र 24 साल नि0 मण्डीदिप रियलटी हाउंस नंबर 1 जिला रायसेन स्थायी- ग्राम षाहिदपुर तहसील गैरतगंज जिला रायसेन मो0 बीकॉम सेकेण्ड ईयर पी0एन0जी कंपनी मण्डीदिप मे कन्ट्रेक्ट बेस पर कार्य घटना का मुख्य आरोपी व घटना स्थल को टारगेट कर वारदात का अंजाम देने वाला
(सी0सी0टी0व्ही फुटेज मे)
2 मोहित सिंह बघेल पिता सुरेन्द्र सिंह बघेल उम्र 19 साल नि0 ग्राम भुसावल थाना सेमरिया जिला रीवा बीए सेकेण्ड ईयर ट्रेनिंग से अवकाश से गैरहाजिर है घटना का मास्टरमाइंड व वारदात के अंजाम देने वाला
(सी0सी0टी0व्ही फुटेज मे)
3 विकास राय पिता स्वं पुरूषोत्तम राय उम्र 29 साल नि0 इंण्डस रियलटी नर्मदा-2 टीएफ-1 सतलापुर रायसेन हायर सेकेण्डरी (मुख्य आरोपी आकाष राय का भाइ)
प्रायवेट कंपनी मे कार्य करता है। लूटे गये माल को आरोपी ने अपने पास रखा तथा घटना मे प्रयुक्त वाहन आरोपी का है।
4 मोनिका राय पत्नि अमित राय उम्र 20 साल नि0 डी 3/449 दानिश नगर भोपाल हायर सेकेण्डरी (मुख्य आरोपी आकाश राय का बहन )र्
ब्यूटी पार्लर संचालक का कार्य करती है। लूटे गये माल को आरोपी ने अपने पास रखा था व घटना को छुपाया
5 अमित राय पिता प्रेमनारायण राय उम्र 28 साल नि0 डी 3/449 दानिष नगर भोपाल ग्रेजुएट (मुख्य आरोपी आकाश राय का जीजा)
थिंक गैस कंपनी मे सुपरवाईजर का कार्य करता है। लूटे गये माल को आरोपी ने अपने पास रखा व घटना को छुपाया
6 गायत्री राय पिता स्वं पुरूषोत्तम राय उम्र 46 साल नि0 इंण्डस रियलटी नर्मदा-2 टीएफ-1 सतलापुर रायसेन – (मुख्य आरोपी आकाश राय का मॉ)
गृहणी लूटे गये माल को आरोपी ने अपने पास रखा
7 अभय मिश्रा पिता जय प्रकाश मिश्रा नि0 ग्राम पथरी थाना पनवार रीवा बी0ए ग्रेजुएट (मुख्य आरोपी मोहित बघेल का दोस्त)
कटनी मे एसीसी सीमेंट कंपनी मे प्रायवेट जॉब करता है। लूट की घटना को अंजाम देने के लिये योजना बनाई पिस्टल उपलब्ध कराई।
आरोपीगण से जप्त सम्पत्ति का विवरण-
क्रमांक आरोपी का नाम पता घटना का जप्त सम्पत्ति का विवरण
1 आकाश राय पिता पुरूषोत्तम राय उम्र 24 साल नि0 मण्डीदिप रियलटी हाउंस नंबर 1 जिला रायसेन स्थायी- ग्राम षाहिदपुर तहसील गैरतगंज जिला रायसेन मो0 लगभग 735 ग्राम गोल्ड
निशानदेही पर मोण्साण् एवं हेलमेट
2 मोहित सिंह बघेल पिता सुरेन्द्र सिंह बघेल उम्र 19 साल नि0 ग्राम भुसावल थाना सेमरिया जिला रीवा लगभग 4-25 किग्रा चाँदी एवं 01 पिस्टल व एक जिंदा कारतूस
3 विकास राय पिता स्वं पुरूषोत्तम राय उम्र 29 साल नि0 इंण्डस रियलटी नर्मदा-2 टीएफ-1 सतलापुर रायसेन चाँदीए सोने का सामान
4 गायत्री राय पिता स्वं पुरूषोत्तम राय उम्र 46 साल नि0 इंण्डस रियलटी नर्मदा-2 टीएफ-1 सतलापुर रायसेन चाँदी एवं सोने का सामान
5 अभय मिश्रा पिता जय प्रकाष मिश्रा नि0 ग्राम पथरी थाना पनवार रीवा रिमांड पर सोने की अंगूठी