यात्रीगण ध्यान दें! भोपाल मंडल से गुजरने वाली चार गाड़ियों का रूट बदला, यात्रा से पहले चेक करें लिस्ट

यात्रियों से अनुरोध है कि असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा NTES/139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी पता करके तदनुसार यात्रा प्रारम्भ करें।

train

Bhopal News : उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मण्डल में दिनांक 08 फरवरी से 13 फरवरी 2024 तक कुल 6 दिन जिवनाथपुर स्टेशन पर यार्ड री-मॉडलिंग कार्य के चलते भोपाल मंडल से होकर गुजरने वाली चार जोड़ी गाड़ियों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है।

मार्ग परिवर्तित गाड़ियाँ इस प्रकार हैं-

1- गाड़ी संख्या 12167 लोकमान्यतिलक टर्मिनस-बनारस एक्सप्रेस  दिनांक 08 फरवरी 2024 से 11 फरवरी 2024  तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया मानिकपुर-प्रयागराज जंक्शन – प्रयागराज रामबाग होकर गंतव्य को जाएगी।

2- गाड़ी संख्या 12168 बनारस -लोकमान्यतिलक टर्मिनस एक्सप्रेस दिनांक 09 फरवरी 2024  से 13फरवरी 2024  तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जंक्शन-मानिकपुर होकर गंतव्य को जाएगी।

3- गाड़ी संख्या 11045 कोल्हापुर-धनबाद एक्सप्रेस दिनांक 09 फरवरी 2024 को अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया मानिकपुर-प्रयागराज जंक्शन – प्रयागराज रामबाग-बनारस-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन होकर गंतव्य को जाएगी।

4- गाड़ी संख्या 19045 सूरत-छपरा एक्सप्रेस दिनांक 11 फरवरी 2024 को  अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया मानिकपुर-प्रयागराज जंक्शन–प्रयाग-जंघई-जौनपुर होकर गंतव्य को जाएगी।

यात्रियों से अनुरोध है कि असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा NTES/139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी पता करके तदनुसार यात्रा प्रारम्भ करें।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News