Bhopal: कोरोना से अबतक 12 गैस पीड़ितों की मौत, कलेक्टर ने की व्यवस्थाओं पर चर्चा

भोपाल।

राजधानी(capital) में कोरोना(corona) संक्रमण(infection) का भोपाल(bhopal) गैस पीड़ितों(Gas victims) पर गहरा असर पड़ा है। जहां अब तक इस संक्रमण से भोपाल(bhopal) में 13 लोगों की मौत हो चुकी है। उसमें से 12 गैस त्रासदी(Gas tragedy) में शिकार हुए लोग हैं। बीते दिनों कोरोना संक्रमण से हुए एक गैस पीड़ित मरीज की मौत के बाद यह आंकड़ा दर्जन पार कर चुका है। जहां लगातार कोरोना के संपर्क में आ रहे इन गैस पीड़ितों के लिए अब कलेक्टर(collector) तरुण पिथोड़े ने व्यवस्थाओं की समीक्षा की है। वहीं सुप्रीम कोर्ट(supreme court) की निगरानी समिति के अध्यक्ष न्यायमूर्ति(Justice) वी के अग्रवाल(V.K.Agarwal) ने मंगलवार को बीएमएचआरसी(BMHRC) की निदेशक प्रभा देसिकन को पत्र लिखा है।

Continue Reading

About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News