भोपाल: महिला के चेहरे पर मनचलों के ब्लेड मारने की घटना पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को किया सीएम हाउस तलब

Avatar
Published on -

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। महिला अपराध को लेकर बेहद गंभीर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को राजधानी भोपाल में महिला के साथ हुई घटना पर अधिकारियों को सीएम हाउस तलब किया है। दरअसल शनिवार को भोपाल में बदमाशों ने छेड़खानी का विरोध करने पर ब्लेड मारकर एक महिला को गंभीर रूप से घायल कर दिया था। इस घटना पर मुख्यमंत्री चौहान ने चिंता और दुख व्यक्त किया। सीएम शिवराज ने कमिश्नर भोपाल  गुलशन बामरा, पुलिस आयुक्त भोपाल मकरंद देउसकर को मुख्यमंत्री निवास बुलाया। इस दौरान प्रमुख सचिव मनीष रस्तोगी और ओएसडी योगेश चौधरी भी सीएम हाउस में मौजूद रहे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री शिवराज इस मामलें में बेहद नाराज है और उन्होंने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के आदेश तो दिए है साथ ही इस घटना को लेकर अधिकारियों पर भी नाराजगी जताई है। हालांकि इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी बादशाह बेग निवासी रोशनपुरा झुग्गी और उसके साथी अजय उर्फ बिट्टी और निखिल को गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें…. कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, सरकार ने किया इस भत्ते में संशोधन, सैलरी में मिलेगा बड़ा लाभ

यह थी घटना 


About Author
Avatar

Harpreet Kaur