EOW का बड़ा एक्शन, किया तत्कालीन नियंत्रक के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध

Amit Sengar
Published on -
MP News

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) ने नापतौल विभाग के तत्कालीन नियंत्रक शलभ कुमार जैन पर मामला पंजीबद्ध किया गया है, यह पूरा मामला आय से अधिक जुड़ा हुआ है, ईओडब्ल्यू के छापे में यह सामने निकलकर आया है।

यह भी पढ़े…मध्यप्रदेश कांग्रेस ने जारी की महिला पदाधिकारियों की सूची

आपको बता दें कि नापतोल विभाग के तत्कालीन नियंत्रक शलभ कुमार जैन के इंदौर स्थित 03 निवास स्थानों पर EOW भोपाल इकाई की टीम के द्वारा रेड डाली गई एवं आरोपी के लॉकर भी सर्च किए गए, जिसमें आरोपी के द्वारा उसके सेवाकाल में इंदौर भोपाल एवं उज्जैन में क्रय की गई करोड़ों रुपए की चल अचल संपत्तियां प्राप्त की है।

यह भी पढ़े…Neemuch News : प्रशासन ने बलात्कार के आरोपी के कब्जे से 2 करोड़ की जमीन अतिक्रमण मुक्त कराई

जिसमें उसके नाम पर कई मकान प्लॉट पाए गए है सर्च में आरोपी के निवास में व्यय व निवेश संबंधी कई दस्तावेज लगभग 11 लाख नगद पाए गए हैं उसके निवास व लॉकर से 2.5 कि. ग्रा. के स्वर्ण आभूषण एवं उसके बैंक खातों में दो करोड़ से ज्यादा की रकम पाई गई है आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के अपराध में मामला दर्ज किया गया है।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News