कांग्रेस का प्रदेशव्यापी आंदोलन, गिनाएगी मोदी सरकार की नाकामियां

भोपाल। देश में गहराते आर्थिक संकट, बढ़ती बेरोजगारी और बंद होते उद्योग, घटती विकास दर, पटरी से उतरती बैंकिंग व्यवस्था के खिलाफ कांग्रेस प्रदेश व्यापी आंदोलन करने जा रही है। इसकी शुरूआत आज से शुरू हो गई है। कांग्रेस का जिलों में धरना, प्रदर्शन 15 नवंबर तक चलेगा। कांग्रेस हाईकमान के निर्देश पर प्रदेश कांग्रेस के नेता जिलों में जाकर केंद्र सरकार की नाकामियां गिनाएंगे। 

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देशानुसार प्रदेश में 5 से 15 नवंबर  बीच विभिन्न जिलों में अलग-अलग तिथियों में जिला स्तर पर विरोध प्रदर्शन, धरना, आंदोलन करने का निर्णय लिया है। धरना प्रदर्शन में जिला, ब्लाक के सभी पदाधिकारी, अ.भा एवं प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि, प्रदेश कांग्रेस पदाधिकारी, विधायक, पूर्व विधायक, विधान सभा प्रत्याशी, मोर्चा संगठनों, विभागों के अध्यक्ष एवं पदाधिकारी भागीदारी करेेंगे। इस दौरान प्रदेश प्रवक्ता, वरिष्ठ नेताओं की पत्रकार वार्ता के जरिए देश में व्याप्त आर्थिक संकट के बारे में व्यापक रूप से आम जनमानस को जानकारी दी जाएगी। प्रदेश कांगे्रस के संगठन प्रभारी उपाध्यक्ष चंद्रप्रभाष शेखर ने  बताया है कि यह प्रदेशव्यापी धरना आंदोलन 5 से 15 नवम्बर, 2019 तक अलग-अलग तिथियों में अलग-अलग जिलों में आयोजित होंगे। 


सिंधिया के क्षेत्र से होगी आंदोलन की शुरूआत

केंद्र सरकार के खिलाफ आंदोलन की शुरूआत कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रभाव वाले क्षेत्र शिवपुरी, गुना, दतिया और अशोकनगर से हो रही है। इन जिलों में कांग्रेस नेता आज केंद्र सरकार के खिलाफ आंदोलन करेंगे।  6 नवम्बर को दमोह, पन्ना, छतरपुर, निवाडी, 7 नवम्बर को शहडोल, अनूपपुर, उमरिया, सिंगरौली, 8 नवम्बर को डिंडौरी, बालाघाट, सिवनी, कटनी, 9 नवम्बर को बैतूल, हरदा, विदिशा, रायसेन, 10 नवम्बर को रतलाम, आगरमालवा, नीमच, देवास, 11 नवम्बर को बुरहानपुर, बड़वानी, धार, अलीराजपुर, 12 नवम्बर को श्योपुर, मुरैना, भिण्ड, ग्वालियर, 13 नवम्बर को सागर, टीकमगढ़, सतना, सीधी, रीवा, 14 नवम्बर को जबलपुर, मण्डला, बालाघाट, छिंदवाड़ा, भोपाल, राजगढ़, सीहोर, होशंगाबाद और 15 नवम्बर को उज्जैन, शाजापुर, मंदसौर, इंदौर, खरगोन, खण्डवा और झाबुआ जिले में जिलेवार धरना प्रदर्शन होंगे।

Image


About Author
Avatar

Mp Breaking News

Other Latest News