कोरोना पॉजिटिव घर पर करा सकेंगे इलाज, ‘होम आइसोलेशन’ को लेकर CM ने दिए निर्देश

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट
बिना लक्षण वाले ऐसे मरीज जिनके घर में इसके लिए व्यवस्था है तथा जो घर पर ही रहना चाहते हैं, वे घर में ही आइसोलेट हो सकते हैं| मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनके ‘होम आइसोलेशन’ के दौरान उनके उपचार एवं देखभाल की मॉनीटरिंग की अच्छी व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए। इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग को गाइड लाइन तैयार कर प्रत्येक जिले को भेजने के निर्देश दिए हैं|

मुख्यमंत्री श्री चौहान वीडियो कान्फ्रेंस द्वारा प्रदेश में कोविड-19 की स्थिति और व्यवस्थाओं की समीक्षा कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा है कि चूंकि अब कस्बों एवं गांवों में भी कोरोना संक्रमण हो रहा है अत: जिलों की ही तरह सब डिविजन स्तर पर भी क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप बनाए जाएं, जो वहां की परिस्थितियों के अनुरूप कोरोना नियंत्रण का कार्य करें। मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस ने बताया कि इस संबंध में जिलों को ‍विस्तृत निर्देश जारी कर दिए हैं।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News