बेटी के जन्म पर फ्री फुल्की खिलाने वाले अंचल गुप्ता को सीएम शिवराज ने दी बधाई, कही यह बात

Avatar
Updated on -
fulki wala

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। एक बेटी किसी परिवार पर बोझ नहीं होती बल्कि वह उस परिवार का आधार होती है। आज के जमाने में भी कई लोग बेटी को बोझ समझते हैं और हमेशा चाहत बेटे की ही रखते हैं। लेकिन इन सब बातों के बीच भोपाल (Bhopal) के एक शख्स ने बेटी के जन्म पर एक मिसाल कायम की और घर में लाड़ली के आने पर रविवार को लोगों को दिनभर फ़्री में फुल्की खिलाकर समाज को एक संदेश दिया। बता दें कि इस मौके पर अंचल ने अपनी बेटी की फोटो का एक प्यारा सा पोस्टर भी बनवाया था। जिसमें लिखा था कि “लाख गुलाब लगा लो तुम अपने आंगन में जीवन में खुशबू तो बेटी के आने से ही होती है” वहीं अब अंचल गुप्ता के इस सकारात्मक सोच को मप्र (MP) के सीएम शिवराज (CM Shivraj) ने भी सराहा है। शिवराज ने ट्ववीट को अंचल को बेटी के जन्म पर बधाई दी है। आपको बता दें कि इस खबर को एमपी ब्रेकिंग  ने रविवार को प्रमुखता से प्रसारित किया था।

यह भी पढ़ें…सीएम शिवराज की घोषणा, मृतक आदिवासी कन्हैया लाल के परिवार की पूरी जिम्मेदारी उठाएगी सरकार

सीएम ने ट्वीट कर लिखा कि “अंचल गुप्ता जी ने अपनी इस अनोखी पहल से सर्व समाज को यह सीख दी है कि बेटी बोझ नहीं, बल्कि वरदान है। आपकी प्रशंसा शब्दों में नहीं की जा सकती! यह इस बात का भी प्रतीक है कि आम लोगों का न सिर्फ बेटियों को लेकर नज़रिया बदला है, बल्कि वे समाज को जागृत करने का कर्तव्य भी निभाने लगे हैं। मैं अंचल गुप्ता जी को पुत्री रत्न की प्राप्ति पर शुभकामनाएँ देता हूँ और उनके और बेटी के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ। इसके साथ ही यह विश्वास दिलाता हूँ कि बेटी को आगे बढ़ने के लिए मैं हरसंभव सहायता करूंगा। ”


About Author
Avatar

Harpreet Kaur