अच्छी खबर : MP की धरती अब उगलेगी सोना, सरकार ने खदान नीलामी की तैयारी शुरू की

Atul Saxena
Published on -

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। खनिज संपदा से भरपूर मध्य प्रदेश की धरती अब सोना (Gold In MP) भी उगलेगी, चौंकिए नहीं ये सच है। खनिज विभाग के विज्ञानियों ने मध्य प्रदेश के सिंगरौली में स्थित गुरहर पहाड़ पर सोने की खदान (Gold mine on Gurhar mountain in Singrauli) खोजी है।  जीएसआई के सर्वे रिपोर्ट के बाद अब सरकार ने इस खदान (Gold mine in MP Singrauli) की नीलामी की तैयारियां शुरू कर दी है।

हीरों की खदानों के लिए मशहूर मध्य प्रदेश अब जल्दी ही सोने की खदानों के लिए भी मशहूर होगा। जियोलाजिकल सर्वे ऑफ इंडिया ने सोने की संभावनाओं का सर्वे करते हुए सिंगरौली में सोने की खदानों की पुष्टि की है। सामान्य तौर पथरीले इस क्षेत्र में पिछले दो साल से सोने की खोज जारी थी। इसमें भारत सरकार के भू विज्ञानियों की मदद ली गई है।

ये भी पढ़ें – Bhopal News: राशन घोटाले में बड़ी कार्रवाई, पूर्व जिला आपूर्ति नियंत्रक समेत 15 अफसर निलंबित

एक टन पत्थर में मिलेगा इतना सोना 

बताया जा रहा है कि सिंगरौली के गुरहर पहाड़ पर मिली सोने की खदान से एक टन पत्थर निकालने पर उसमें 1.03 ग्राम सोना निकलेगा। ये खदान कुल 149.30 हेक्टेयर में फेली है। मप्र सरकार जल्दी है इसकी नीलामी करेगी।  खनिज विभाग के अधिकारी इसकी तैयारी कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें – Indian Railways Update : आज रद्द रहेंगी 101 ट्रेन, IRCTC की लिस्ट ध्यान से देखें

2002 से मध्य प्रदेश में जारी है सोने की खोज 

यहाँ बताना मुनासिब होगा कि हीरे सहित मैगनीज, लाइम स्टोन, लौह अयस्क सहित कई महत्वपूर्ण और उपयोगी, बेशकीमती खनिज संपदा देने वाली मध्य प्रदेश की धरती से सोना निकलने की संभावनाएं विज्ञानियों को थी, 2002 से मप्र में सोने की खोज में खनिज विज्ञानी लगे हुए थे और फिर अब फाइनली जियोलाजिकल सर्वे ऑफ इंडिया ने सोने की संभावनाओं का सर्वे करते हुए सिंगरौली में सोने की खदानों की पुष्टि की है। खास बात ये है कि सिंगरौली के अलावा कटनी, बालाघाट, सिवनी, बैतूल, जबलपुर, शहडोल, छिंदवाड़ा और उमरिया जिलों में सोने की खोज जारी है।

ये भी पढ़ें – ठेकेदार साहब की ठेकेदारी का गजब प्रमाण, वाहन हटाए बिना कर दिया सड़क निर्माण

12 अन्य खदानों की भी होगी नीलामी 

मध्य प्रदेश सरकार सोने की इस खदान के अलावा मुख्य खनिज की 12 अन्य खदानें भी नीलाम करने की तैयारी कर रही है। इनमें मैगनीज, लौह अयस्क, लाइम स्टोन और ग्रेफाइट की खदानें शामिल हैं। इनमें झाबुआ के खतंबा में राक फास्फेट, ग्वालियर के पनिहार में लोह अयस्क और आलीराजपुर के नेतारा में ग्रेफाइट की खदान की नीलामी की जाएगी। इसके अलावा सतना जिले के पहरी, भटिया और रेवरा की चूना पत्थर खदान, रीवा की चोरगड़ी पुरैना और दमोह के सूखा सत्पारा की चूना पत्थर खदान नीलाम की जाएगी। इसी तरह खरगोन के नंदिया लोहारपुरा, बालाघाट के बुड़बुदा और सिवनी के धोबीटोला की मैगनीज खदान नीलामी के लिए निविदा निकाली गई है।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News