भोपाल। मध्य प्रदेश में नौतपों का दौर शुरू हो गया है। जिससे लोगों को भीषण ��र्मी का सामना करना पड़ रहा है। शहर दिन में सुनसान दिखाई पड़ रहे हैं। गर्म हवाओं के कारण आज मध्यप्रदेश के अनेक क्षेत्रों में पारा एक से डेढ़ डिग्री उछला और राजधानी भोपाल में भी फिर लू के हालात बन गए हैं।
नौतपा के पहले ही दिन भोपाल में कल के मुकाबले 1़ 3 डिग्री पारा चढ़ा और अधिकतम तापमान 42़ 9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ जो सामान्य से दो डिग्री ज्यादा है। रात का तापमान भी सामान्य से एक डिग्री अधिक 27़ 6 रहा। 45 डिग्री के साथ खरगोन प्रदेश का सबसे गर्म शहर रहा। यहां लू का प्रभाव है। इसके साथ ही शाजापुर और मंडला में 44 डिग्री, नौगांव और खजुराहो में 43़ 8, श्योपुर और दमोह में 43़ 5, छिंदवाड़ा में 43़ 4, रीवा 43़ 2 और जबलपुर में 43 डिग्री अधिकतम तापमान अंकित हुआ। इन जिलों में लू के हालात है। फिलहाल प्रदेश के आसपास कोई सिस्टम नहीं बना हुआ है। अगले दो दिन तक तो तापमान बढ़ोतरी होने की संभावना है। प्रदेश में अगले चौबीस घंटों में खरगोन, नीमच, मंदसौर, राजगढ़, रतलाम, बुरहानपुर और बालाघाट जिलों में कहीं-कहीं लू चल सकती है। भोपाल में शाम के समय आंशिक बादल हो सकते हैं।