गर्मियों में कैसे करें अपने पालतू जानवर की केयर

Published on -

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। भीषण गर्मियों से निजात पाने आदमी तरह तरह के उपाय करता है और खुद को गर्मी से बचाता है, लेकिन अगर आप भी एक पालूत जानवर के पेरेंट हैं, तो आपको अपने साथ साथ अपने पालतू जानवर को भी गर्मी से बचाने के लिए भी उपाय करने पड़ेंगे, चिलचिलाती गर्मी इंसानों पर ही नहीं बल्कि जानवरों पर भी अपना असर दिखाती है,  बदलते मौसम का असर बेचारे जानवरों का हाल भी बेहाल कर देता है, तो देखते है जानकार क्या कहते है इस बारे में, जिससे अप भी अपने पेटस का गर्मियों में ख्याल रख सके।

यह भी पढ़ें… एक बार फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जाने MP में कैसा रहा ईंधन का कारोबार

1. हाइड्रेटेड रखें

सबसे पहला उपाय जानवरों को गर्मियों से बचाने का, 24 घंटे अपने पालतू जानवर के सामने पानी रखे, अपने पेट्स को पानी पिलाते रहें गर्मी की वजह से आपके पेट्स के शरीर में भी पानी की कमी हो सकती है, इसलिए अपने पेट्स को भरपूर मात्रा में पानी मिलना जरूरी है, इससे आपके पेट्स की बॉडी हाइड्रेटेड रहेगी और सिस्टम भी सही तरह से काम करेगा, लेकिन भूलकर भी अपने पालतू जानवर को फ्रिज का ठंडा पानी न दे।

2.  धूप में ना निकाले 
तेज धूप में जानवरों को बाहर ना निकाले, दिन के समय अपने पेट्स को घर के अंदर रखें, क्योंकि धूप और गर्मी की वजह से वे बीमार पड़ सकते हैं, ज्यादा धूप लगने से उन्हें सन स्ट्रोक और सनबर्न भी हो सकता है, आप अपने पेट्स को पंखे या एसी में भी रख सकते है, बस उन्हें बालकनी में बंद ना करें, अगर आप अपने पेट्स को कहीं बाहर ले जा रहें हैं, तो उन्हें धूप में खड़ी कार में बहुत देर तक बंद ना करें।

3. खाने में दलिया, दूध दे, ज्यादा फाइबर दे, नॉन वेज न दे  
गर्मियों में जानवरों की डाइट कम हो जाती है, क्योंकि बदलते मौसम की वजह से उन्हें भूख कम लगती है, लेकिन आप इस बात का ध्यान रखें कि पेट्स जो भी खाए वो पौष्टिक हो, दही, फल, दूध, पेट्स फूड जैसी चीजे अपने पेट्स को देते रहें, दलिया भी दे, वही गर्मियों में पालतू जानवर को नॉन वेज ना दे,  जिससे उनकी डाइट बैलेंस्ड रहे, बस ये जरूर देख लें कि आपके पेट्स को किसी चीज से एलर्जी ना हो।

यह भी पढे…. Neemuch News: 14 माह पूर्व लापता हुई निशा जोशी लव जिहाद मामले में, लोगों ने हिन्दू संगठन के समर्थन में बंद का दिया साथ 

4. फर वाले जानवरों का खास ध्यान
अगर आपके पास कोई फर वाला जानवर है, तो गर्मियों में उसका खास ध्यान रखें, क्योंकि फर वाले जानवरों का गर्मी ज्यादा लगती है, इस बात का ध्यान रखें कि आपका पेट्स सही टेंपरेचर में रहे और उसका फर साफ हो,गर्मी से उनका फर खराब ना हो या उसमें कीड़े ना लगें, अगर आपको ऐसा लगता है कि फर शेव करने से आपके पेट्स को आराम मिलेगा, तो आप गलत हैं, फर उसे हीटिंग और सनबर्न से बचाता है, अगर आपने अपने पेट्स का फर शेव कर दिया, तो उसे ज्यादा दिक्कत हो सकती है।

5. सफाई और ग्रूमिंग
वैसे तो ज्यादातर पेट्स को नहाना बिल्कुल पंसद नहीं होता, लेकिन आप अपने पेट्स को नहलाते रहें, उनकी सफाई रेगुलरली करें, जब भी जरूरत हो, उनके नाखून काटें, साथ ही उनके पंजों का खास ख्याल रखें, क्योंकि गर्मियों जानवरों के पंजें फट जाते हैं और उनमें इनफेक्शन का डर बना रहता है। इसके साथ ही अपने पालतू पेटस को रोज सुबह शाम वॉक पर ले जाए, उन्हे नियमित एक्सरसाइज करवाए।

6. स्ट्रीट डॉग के लिए खाना 

आजकल जागरूकता के चलते लोग स्ट्रीट डॉगस का भी खासा खयाल रखते है और इनके लिए भी भोजन पानी का इंतजाम करते है, ऐसे में अगर स्ट्रीट डॉग लवर है तो उनके लिए भी गर्मियों में सबसे पहले पानी का इंतजाम करें, इसके साथ ही उनके लिए छावं का व्यवस्था करे, उन्हे भोजन दे, दूध दलिया,रोटी दे, मगर नॉन वेज ना दे।

 

 

 


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News