भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग में आवेदन लगाने पर आवेदिका वजीबाई को उनकी भूमि का कब्जा मिल गया। मामला मंदसौर जिले का है। मंदसौर जिले के ग्राम झांकर्डा निवासी आवेदिका वजीबाई ने आयोग में एक नवम्बर 2021 को आवेदन लगाया था, कि उसकी निजी भूमि पर उसके गांव के ही अम्बालाल पाटीदार द्वारा जबरन अवैध कब्जा कर लिया गया है। वह कब्जा नहीं छोड़ रहा है, बल्कि उसकी जमीन पर लगे सीमा चिन्ह भी अम्बालाल के पुत्र ने उखाड़कर फेंक दिये हैं। आवेदन मिलते ही आयोग ने मामला दर्ज कर लिया और एसपी मंदसौर को समुचित कार्यवाही कर रिपोर्ट देने के आदेश दिये।
यह भी पढ़ें… MP : हिंदी विश्वविद्यालय शिक्षक भर्ती मामले में सांसद साध्वी प्रज्ञा ने लिखा मंत्री को पत्र
आयोग ने मामले की निरंतर सुनवाई की। इसके बाद पुलिस अधीक्षक के हवाले से कलेक्टर मंदसौर ने आयोग को यह रिपोर्ट दी है कि आवेदिका को उसकी निजी भूमि का कब्जा पुनः दिला दिया गया है। चूंकि आवेदिका को भूमि का कब्जा मिल गया है, अतः आयोग में यह मामला अब समाप्त कर दिया गया है।