महिला कांग्रेस नेता को देख बच्चन से बोले मंत्री, यह भाजपा के लिए काम करती हैं

भोपाल| कांग्रेस में गुटबाजी और आपसी मतभेदों से पार्टी उभर नहीं पा रही है, कई बार ऐसी स्तिथि मंत्रियों के सामने भी आ जाती है| ऐसा ही हुआ जब सागर पहुंचे गृह मंत्री बाला बच्चन के सामने मंत्री हर्ष यादव ने कांग्रेस नेता और देवरी की पूर्व जनपद अध्यक्ष अनीता मिश्रा को मिलने से रोक दिया और कहा कि यह भाजपा के लिए काम करती हैं, इनकी मत सुनिए| 

दरअसल, सागर में शनिवार को बाला बच्चन जब कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मिल रहे थे, तभी पार्टी की नेत्री और देवरी की पूर्व जनपद अध्यक्ष अनीता मिश्रा उनसे मिलने पहुंची| इस दौरान मंत्री हर्ष यादव ने नाराजगी जताते हुए कहा बाला बच्चन से कहा इनकी कोई बात मत सुनिए। हर्ष ने पार्टी की ही महिला नेता को भाजपा का एजेंट बताया। उन्होंने कहा इन्होंने चुनावों में भाजपा का काम किया था। 

बात यही ख़त्म नहीं हुई जब कांग्रेस नेत्री ने पार्टी के एक कार्यकर्ता से कहा कि मंत्री जी के साथ मेरी एक फोटो खींच दो। इस पर हर्ष ने टोकते हुए कहा कि फोटो-वोटो मत खींचना।  मंत्री का अनीता मिश्रा को यूँ रोकना टोकना जिले में चर्चा का विषय बन गया| 


About Author
Avatar

Mp Breaking News

Other Latest News