MP बोर्ड : लेट फीस के साथ 6 फरवरी तक ही भरे जाएंगे 10वीं-12वीं के एग्जाम फॉर्म

Published on -

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट।  मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मण्डल की बोर्ड परीक्षाओं में 10वीं-12वीं के एग्जाम फॉर्म  6 फरवरी तक ही भरे जाएंगे। 6 फरवरी के बाद किसी भी स्थिति में परीक्षा फॉर्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे। इसके लिए सामान्य शुल्क 900 रुपए के साथ लेट फीस देनी होगी। मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने आदेश जारी  कर दिया है। जिसके बाद  10वीं और 12वीं की परीक्षा फॉर्म भरने के लिए छात्रों को 6 फरवरी तक अंतिम मौका दिया गया है छात्रों को 6 फरवरी के बाद मौका नहीं मिलेगा। कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होने के बाद प्रदेश में 1 फरवरी से स्कूल खोले गए है वही बोर्ड परीक्षाओं को लेकर शिक्षा मंत्री ने भी साफ कर दिया है कि प्रदेश में बोर्ड परीक्षा तय समय पर होगी।

यह भी पढ़े.. MP Government Jobs: इन पदों पर निकली वैकेंसी, 75 हजार तक मिलेंगे वेतन, जाने आयु और पात्रता

गौरतलब है की पिछले दो सालों से कोरोना संक्रमण के चलते बोर्ड  परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की गई थी इस साल प्रदेश में बोर्ड परीक्षा आफ़लाइन आयोजित की जा रही है, इस साल 10वीं-12वीं की परीक्षा में करीब 22 लाख छात्र-छात्राएं शामिल हो रहे हैं। 10वीं के 18 फरवरी से 10 मार्च तक और 12वीं के पेपर 17 फरवरी से 12 मार्च तक होंगे। परीक्षा का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक रखा गया है। एमपी बोर्ड टाइम टेबल मंडल की वेबसाइट www.mpbse.nic.in पर जारी किया जा चुका है। परीक्षा के लिए परीक्षार्थी को सुबह 8.30 बजे उपस्थित होना जरूरी है। छात्रों को सुबह 8.45 बजे तक ही केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा, उसके बाद आने वाले छात्रों को परीक्षा में बैठने नहीं दिया जाएगा।

 

 

 


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News