भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) ने आज मंगलवार को भोपाल में सुपोषण अभियान के तहत “स्वर्ण प्राशन” का शुभारम्भ किया। उन्होंने आरोग्य भारती के भोपल स्थित केंद्रीय कार्यालय में बच्छों को “स्वर्ण प्राशन” की दो बूंद पिलाई। खास बात ये है कि आयुर्वेद की मान्यता है कि “पुष्य नक्षत्र” (Pushya Nakshatra) में “स्वर्ण प्राशन” (Swarna Prashan) दवा पिलाने से बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है।
मध्य प्रदेश से कुपोषण का कलंक मिटाने के लिए सरकार सुपोषण अभियान चला रही है, इस अभियान के तहत सरकार बच्चों के पोषण आहार पर विशेष ध्यान दे रही है , आंगनबाड़ियों तक में बच्चों के पोषण आहार को लेकर सरकार ने व्यवस्था की हुई है। आरोग्य भारती भी सरकार के इस काम में सहयोग कर रही है।
ये भी पढ़ें – MP Weather: इन जिलों में आज कोल्ड डे-घने कोहरे का अलर्ट, 22 जनवरी के बाद फिर बारिश
आरोग्य भारती ने तुलसी नगर स्थित केंद्रीय कार्यालय में एक कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें मुख्यमंत्री ने बच्चों को स्वर्ण रसायन की दो बूंद पिलाकर स्वर्ण प्राशन की शरुआत की। उन्होंने कहा कि हमारे यहाँ ऋषि मुनियों ने 16 संस्कार बताये हैं जिसमें स्वर्ण प्राशन बच्चों के पोषण के लिए महत्वपूर्ण हैं। इससे बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है।
ये भी पढ़ें – Punjab Election : “AAP” ने घोषित किया सीएम का चेहरा, इस नेता के नाम पर लगी मुहर
पुष्य नक्षत्र से है स्वर्णप्राशन का संबंध
आपको बता दें कि ज्योतिष में “पुष्य नक्षत्र” (Pushya Nakshatra) का बहुत महत्व बताया गया है। इसे नक्षत्रों का राजा भी कहा गया है। खास बात ये है कि ज्योतिष की तरह ही आयुर्वेद में भी “पुष्य नक्षत्र” (Pushya Nakshatra) का बहुत महत्व है। आयुर्वेद कहता है कि “पुष्य नक्षत्र” में बनी दवा और “पुष्य नक्षत्र” (Pushya Nakshatra) में दवा का सेवन दोनों विशेष लाभकारी होते हैं। इसीलिए “पुष्य नक्षत्र” (Pushya Nakshatra) वाले दिन “स्वर्ण प्राशन” (Swarna Prashan) दवा पिलाई जाती है। चूँकि आज मंगलवार को पुष्य नक्षत्र है इसलिए आज प्रदेश में बच्चों को “स्वर्ण प्राशन” दवा पिलाई जा रही है।
ये भी पढ़ें – Gold Silver Rate : चांदी की कीमत हुई कम, नहीं बदले सोने के रेट
गौरतलब है कि “स्वर्ण प्राशन” (Swarna Prashan) दवा स्वर्ण भस्म, मधु यानि शहद, औषधीय घृत (हर्बल घी) को मिलाकर तैयार की जाती है। “पुष्य नक्षत्र” वाले दिन इसे छह माह लेकर से 16 साल तक के बच्चों को पिलाया जाता है।
ऋषि-मुनियों ने 16 संस्कार बताए, जिसमें स्वर्णप्राशन बच्चों के पोषण के लिए महत्वपूर्ण है।
आरोग्य भारती के तुलसी नगर, भोपाल स्थित केंद्रीय कार्यालय में आयोजित सुपोषण अभियान के तहत स्वर्णप्राशन के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल हुआ। https://t.co/ls7y42oGKx https://t.co/Q8oAhqj9lu pic.twitter.com/V9FXV1HH9E
— Shivraj Singh Chouhan (मोदी का परिवार ) (@ChouhanShivraj) January 18, 2022