भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। प्रदेश (MP) के शासकीय विद्यालयों (MP School) की कक्षा 5वीं एवं 8वीं के विद्यार्थियों के वार्षिक मूल्यांकन का परिणाम (5th and 8th Exam Result) 13 मई को दोपहर 3 बजे घोषित किया जायेगा। प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा (School Education Department MP) श्रीमती रश्मि अरूण शमी, राज्य शिक्षा केन्द्र के सभाकक्ष क्रमांक-2 में पेार्टल पर क्लिक कर परिणाम घोषित करेंगी। कार्यक्रम का लाइव प्रसारण राज्य शिक्षा केन्द्र के यू-ट्यूब चैनल https://youtu.be/8i_zHGEpP9s पर दोपहर 2:55 बजे से किया जायेगा। आपको बता दें कि लगभग 12 साल बाद कक्षा 5वीं एवं 8वीं का मूल्यांकन बोर्ड परीक्षाओं (MP Board) के अनुरूप किया गया है।
संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र (State Education Center Bhopal) धनराजू एस ने बताया कि कक्षा 5वीं की परीक्षा में लगभग 8 लाख 26 हजार और कक्षा 8वीं परीक्षा में लगभग 7 लाख 56 हजार विद्यार्थी शामिल हुए हैं। ये सभी विद्यार्थी अपना परिणाम राज्य शिक्षा केन्द्र पोर्टल की पब्लिक लिंक https://www.rskmp.in/BoardExam/Result/StudentResult.aspx पर अपना समग्र आई.डी. डालकर देख सकेंगे। साथ ही शिक्षक अपनी कक्षा का विद्यार्थीवार एवं प्रभारी शिक्षक/हेडमास्टर अपने स्कूलों का विद्यार्थी और कक्षावार परिणाम भी राज्य शिक्षा केन्द्र के पोर्टल www.rskmp.in पर लॉग इन कर देख सकेंगे।
ये भी पढ़ें – MP हाई कोर्ट का बड़ा फैसला, आरक्षक पोस्टिंग को लेकर DGP को दिये निर्देश
उल्लेखनीय है कि लगभग 12 वर्षों बाद प्रदेश में कक्षा 5वीं और 8वीं का वार्षिक मूल्यांकन, बोर्ड परीक्षाओं के अनुरूप किया गया है। इसमें राज्य स्तर से परीक्षा प्रश्न पत्रों का निर्माण, नजदीकी स्कूलों में परीक्षा केन्द्रों का निर्धारण, दूसरे स्कूलों और दूसरे जिलों में कॉपियों का मूल्यांकन तथा केन्द्रीकृत तथा ऑनलाइन परिणाम जैसी प्रक्रियाएँ अपनाई गई हैं। साथ ही शिक्षा का अधिकार कानून में किए गए संशेाधन के आधार पर इस वर्ष से वार्षिक मूल्यांकन के आधार पर अगली कक्षा में कक्षोन्नति, पूरक परीक्षा और अनुत्तीर्ण होने पर उसी कक्षा में रोके जाने के प्रावधान भी किए गए हैं।
ये भी पढ़ें – सरकार की बड़ी तैयारी, 2 लाख युवा स्व रोजगार से जुड़ेंगे, संबल 2.0 योजना का होगा शुभारम्भ
कक्षा पांचवीं और आठवीं का रिजल्ट शुक्रवार 13 मई, 2022 को दोपहर 3 बजे किया जाएगा घोषित
📍 प्रमुख सचिव, स्कूल शिक्षा, श्रीमती रश्मि अरुण शमी राज्य शिक्षा केन्द्र के सभा कक्ष में सिंगल क्लिक के माध्यम से घोषित करेंगी परिणाम।#JansamparkMP pic.twitter.com/vofyr7bmd8
— School Education Department, MP (@schooledump) May 12, 2022