MP Weather Alert: मप्र के इन जिलों में भारी बारिश के आसार, येलो अलर्ट जारी

MP WEATHER

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट

मध्यप्रदेश (Madhypradesh) में लगातार तीन दिन हुई भारी बारिश ने प्रदेश को तरबतर कर दिया है, इससे जनजीवन भी अस्तव्यस्त हो गया। नदी-नाले उफान पर आ गए, कई बस्तियों में पानी भर गया, सड़कों पर जल भराव की स्थिति बन गई , फसलें चौपट हो गई, बांधों के गेट खोल दिए गए और कई मार्गों का संपर्क टूट गया। इंदौर में जहां 39 साल का रिकॉर्ड टूट गया और 36 घंटे में एक फीट से ज्यादा बारिश दर्ज हुई। वहीं भोपाल में 14 साल में दूसरी बार एक दिन में सर्वाधिक 23 सेंटीमीटर (नौ इंच इंच) बरसात हुई। इसके पूर्व 14 अगस्त 2006 को 24 घंटे में 29.6 सेमी (11.65 इंच) बारिश हुई थी। मौसम विभाग ने आज रविवार को भी कही कही भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।मौसम विभाग ने आज फिर येलो अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग की माने तो वर्तमान में अरब सागर पर एक ऊपरी हवा का चक्रवात बना हुआ है। उसके प्रभाव से रविवार, सोमवार को प्रदेश के राजस्थान-गुजरात की सीमा से लगे जिलों में अच्छी बरसात होगी। इस दौरान कहीं-कहीं भारी बरसात भी हो सकती है। रविवार को रीवा, सागर, जबलपुर, शहडोल और चंबल संभाग में कहीं-कहीं भारी बरसात होने की संभावना है। इंदौर संभाग के धार, आलीराजपुर और मंदसौर जिले में रविवार को अत्यधिक बारिश होने की संभावना है।  वही विभाग ने शनिवार, रविवार को भोपाल, सागर, जबलपुर समेत प्रदेश के कई इलाकों में भारी वर्षा होने की चेतावनी दी है। विभाग की माने तोबंगाल की खाड़ी में कल बनेगा सिस्टमबंगाल की खाड़ी में सोमवार को एक कम दबाव का क्षेत्र बनने जा रहा है। इस सिस्टम के मंगलवार को आगे बढ़ने की संभावना है। इसके बाद प्रदेश में बरसात का एक और दौर शुरू हो सकता है।

इन जिलों में बारिश के आसार (येलो अलर्ट)
शहडोल, उमरिया, बालाघाट, नरसिंहपुर, नीमच, मंदसौर, रतलाम, उज्जैन, झाबुआ, आगर, धार बड़वानी, बैतूल, हरदा जिलों में

गरज चमक के साथ बौछारों के आसार
शहडोल, जबलपुर, उज्जैन, इंदौर, होशंगाबाद और चंबल इलाकों, रीवा, सागर, भोपाल, ग्वालियर संभागों में कही कही।

पिछले चौबीस घंटों में जिलों की बारिश का रिकॉर्ड

Rainfall dt 23.08.2020
(Past 24 hours)
Dhar 184.6
Shajapur 121.0
Ratlam 104.0
Ujjain 91.8
Indore 63.6
Chhindwara 58.2
Khajuraho 9.0

Hoshangabad 13.0
Pachmarhi 7.0
Betul 4.8
Satna 3.8
Sidhi 1.4
Jabalpur 9.8
Tikamgarh 5.0
Khandwa 13.0
Khargone 13.0
Umaria 2.2
Mandla 3.0
Sagar 10.0
Raisen 11.8
Damoh 1.0
Nowgaon 2.8
Bhopal 22.3
Seoni 13.2
Malanjkhand 13.4
Guna 26.8
Gwalior 3.5
Bhopal city 12.7mm
Datia 3.6 mm
Shajapur district
M. Barodia 251.0
Rajgarh district
Rajgarh 80.3
Sarangpur 223.2
Pacchore 102.0
Khilchipur 101.2
Ratlam district
Alot 102.0
Bajna 271.0
Rawti 160.4
Neemuch district
Neemuch 90.0
Ujjain district
Badnagar 126.0
Tarana 89.0
Khachrod 112.0
Sehore district
Jawar 91.0
Mandsaur district
Mandsaur 108.0
Sitamau 115.4
Mailhargarh 71.0
Garoth 85.0
Dhar district
Sardarpur 180.0
Badnawar 81.1
Nalcha 105.8mm

MP Weather Alert: मप्र के इन जिलों में भारी बारिश के आसार, येलो अलर्ट जारी MP Weather Alert: मप्र के इन जिलों में भारी बारिश के आसार, येलो अलर्ट जारी MP Weather Alert: मप्र के इन जिलों में भारी बारिश के आसार, येलो अलर्ट जारी MP Weather Alert: मप्र के इन जिलों में भारी बारिश के आसार, येलो अलर्ट जारी MP Weather Alert: मप्र के इन जिलों में भारी बारिश के आसार, येलो अलर्ट जारी

 


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News