28 अप्रैल 2024 को होगा MPPSC 2024 का प्रीलिम्स एग्जाम, आयोग ने जारी किया नोटिफिकेशन, देखें खबर

mppsc

MPPSC Prelims 2024 : मध्य प्रदेश राज्य सेवा आयोग ने वर्ष 2024 में होने वाली राज्य वन सेवा परीक्षा और राज्य सेवा परीक्षा के प्रीलिम्स परीक्षा की तिथि की घोषणा कर दी है। आयोग द्वारा यह परीक्षा 28 अप्रैल को ली जाएगी।

आयोग द्वारा एमपीपीएससी के प्रीलिम्स एग्जाम के आवेदन की अंतिम तिथि 18 फरवरी 2024 रखी गई है। इच्छुक अभ्यर्थियों को इस तारीख से पहले परीक्षा के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरना अनिवार्य होगा। तिथि निकालने के बाद फॉर्म भरा नहीं जा सकेगा। एग्जाम के एडमिट कार्ड 20 अप्रैल 2024 को आयोग की ऑफिशल वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकेंगे।

60 पदों पर भर्ती का विज्ञापन

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा और वन सेवा के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया। रिक्त पदों पर आवेदन के लिए इच्छुक उम्मीदवार एमपीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इसे अप्लाई कर सकते हैं। MPPSC भर्ती के लिए कुल 60 पदों को भरा जाना है।

आयु सीमा

इन पदों पर भर्ती की आयु सीमा 1 जनवरी 2024 की स्थिति में न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग को नियमानुसार आयु सीमा में छूट की घोषणा की गई है।

महत्वपूर्ण तारीख

  • ऑनलाइन आवेदन की तिथि- 19 जनवरी 2024
  • ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि- 18 फरवरी 2024
  • एडमिट कार्ड- 20 अप्रैल 2024
  • परीक्षा का आयोजन- 28 अप्रैल 2024

mppsc notification


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News