गला रेतकर की हत्या, कंबल में लपेटकर फेंक दिया

Published on -

भोपाल। शाहजहांनाबाद थाना इलाका स्थित ईदगाह हिल्स फिल्टर प्लांट के पास में खाली प्लॉट से बीती रात करीब 11 बजे पुलिस ने अज्ञात युवक का शव बरामद किया है। लाश एक 35-40 साल के बीच के युवक की है। जिसको गला रेतने के बाद में ठिकाने लगाने की नियत से एक  कंबल और पर्दे में लपेटकर फेंका गया है। पुलिस ने शव बरामद कर पीएम के लिए भेज दिया है। पुलिस पड़ताल कर युवक की शिनाख्ती के प्रयास कर रही है। 

पुलिस के अनुसार बीती रात दिनेश कुमार शर्मा नाम के एक युवक ने फिल्टर प्लांट के पास में बाडी पड़ी होने की सूचना दी थी। दिनेश ने पुलिस को बताया कि वह खाली प्लॉट के पास रहने वाले एक डाक्टर की कार चलाता है। उनकी गाड़ी को वह उसी प्लॉट में पार्क करता है, जहां लाश पड़ी थी। बीती रात 11 बजे भी गाड़ी खड़ी करने गया था। जहां उसने एक कंबल में लपटी हुई गठरी को संदिग्ध हालातों में पड़ा देखा। बॉडी के आस पास कुत्ते भौंक रहे थे। लाश के इर्द गिर्द कुछ निकालने का प्रयास कर रहे थे। जिसके बाद में शंका होने पर उन्होंने मामले की सूचना डायल 100 पर कॉल कर दी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने टीम ने थाने को सूचना कर और स्टॉफ को बुला लिया। जहां से बॉडी को बरामद किया गया। पुलिस का कहना है कि मृतक के शरीर पर लाल रंग की चौकड़ी वाली शर्ट तथा नीले रंग की जींस थी। पांव में जूते और चप्पल दोनों नहीं थे। पुलिस का कहना है कि कंबल के अंदर जिस पर्दे में लाश लिपटी मिली है, उसकी क्वालिटी से अंदाजा लगाया जा रहा है कि हत्याकांड को किसी अच्छे घराने में अंजाम दिया गया है। 


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News