नरोत्तम मिश्रा का वार- जब ‘सेनापति’ ही नहीं तो ‘सेना’ की चर्चा ही क्यों?

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने कांग्रेस (Congress)  पर बड़ा हमला किया है।  मध्यप्रदेश कांग्रेस के हालातों की चर्चा करते हुए नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि प्रदेश की जनता कांग्रेस को अच्छी तरह समझ चुकी है। उपचुनाव में कांग्रेस ‌हारने वाली है यह साफ दिखाई दे रहा है। वैसे भी जब ‘सेनापति’ ही नहीं है तो ‘सेना’ की चर्चा ही क्यों की जाए?  उन्होंने पंजाब में कांग्रेस के सियासी बवाल पर भी चुटकी ली।

मध्यप्रदेश सरकार के प्रवक्ता एवं प्रदेश के गृह मंत्री ने बुधवार को अपनी नियमित प्रेस ब्रीफिंग में पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए कांग्रेस पर बड़ा हमला किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का निर्माण गुटों के आधार पर हुआ है।  कांग्रेस के पास न तो नीति है,‌ न नीयत है और न नेता है।कांग्रेस कार्यकर्ताओं से नहीं गुटों से मिलकर बनी है।

Continue Reading

About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....