खेती के क्षेत्र में मप्र में काम करेगा नीदरलैंड

Published on -

भोपाल। मुख्य सचिव सुधि रजंन मोहन्ती ने कहा है कि मध्यप्रदेश ने कृषि  उत्पादन में अपनी श्रेष्ठता स्थापित की है। प्रदेश अब औद्योगिकरण की ओर अग्रसर है। नीदरलैंड औद्योगिक प्रणालियों में श्रेष्ठ है। कृषि उत्पादन और औद्योगिक तकनीक का परस्पर समन्वय मध्यप्रदेश और नीदरलैंड दोनों के लिए लाभप्रद होगा। मोहन्ती नीदरलैंड सरकार द्वारा प्रदेश में कृषि एवं खाद्य प्र-संस्करण के क्षेत्र में निवेश की संभावनाओं पर आयोजित सेमीनार को सम्बोधित कर रहे थे। 

 मुख्य सचिव ने कहा कि मुख्यमंत्री कमल नाथ की स्पष्ट मान्यता है कि जो उद्योग प्रदेश के स्थानीय लोगों को अधिक रोजगार देंगे, उन्हें सरकार अधिक छूट प्रदान करेगी। उन्होंने कहा की प्रदेश में सात जलवायु क्षेत्र है। यहाँ अनाज, दलहन, तिलहन और मसालों सहित फल और उद्यानिकी का उत्पादन प्रचुरता में होता है। इनके भण्डारण और प्र-संस्करण के लिए उपयुक्त तकनीक उपलब्ध कराने से प्रदेश के किसानों और तकनीक उपलब्ध कराने वाली कम्पनियों को समान लाभ होगा।  मोहन्ती ने प्रदेश की अधोसंरचनागत क्षमता और संसाधनों के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश में कोल्ड स्टोरेज, वेयर हाऊस, साईलो सहित खाद्य प्र-संस्करण के क्षेत्र में नीदरलैंड की कम्पनियों के लिए अच्छी संभावनाएँ हैं।

MP


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News