अब कोरोना की चपेट में आया शॉपिंग मॉल

भोपाल। कोरोना वायरस की दहशत तो पूरे विश्व में फैली हुई है अभी तक तो सिर्फ लोग ही प्रभावित थे। लेकिन धीरे – धीरे सभी बाजार भी इससे प्रभावित हो गए हैं। इसी के चलते मध्यप्रदेश के जिला मजिस्ट्रेट ने दिशा निर्देश जारी कर दिया है। जिसमे किराने की दुकान, सुपर बाजार, एवं फलों की दुकान के अलावा अन्य सभी मॉल बंद रहेंगे।

बता दें कि लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने कोरोना वायरस के संबंध में दिशा निर्देश जारी करते हुए कहां है कि जन सुरक्षा को देखते हुए अस्थाई रूप से भोपाल जिले के सीमा क्षेत्र में संचालित होने वाले समस्त शॉपिंग मॉल को आगामी आदेश आने तक बंद किया जाता है। शॉपिंग मॉल संचालक या आम नागरिक, जनसाधारण को सूचित किया जाता है अगर कोई व्यक्ति किसी अधिकारी, कर्मचारी को उसके कार्यों के निर्वाहन में बाधा डालता है, यह फिर दिशा निर्देश का पालन करने से इनकार करता है तो उसके ऊपर कार्रवाई की जाएगी। इसी के साथ कारावास / जुर्माना अथवा दोनों से दंडित भी किया जाने का प्रावधान है।

अब कोरोना की चपेट में आया शॉपिंग मॉल


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News