भोपाल, डेस्क रिपोर्ट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने रविवार को किसानों को बड़ी सौगात दी| पीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ‘कृषि अवसंरचना कोष’ (Agricultural Infrastructure Fund) के तहत 1 लाख करोड़ रुपए की फाइनेंसिंग सुविधा की शुरुआत की। प्रधानमंत्री ने इसी अवसर पर PM Kisan Yojana के तहत 8.5 करोड़ किसानों को 17,000 करोड़ रुपए की छठी किस्त भी जारी की। इस दौरान प्रधामंत्री ने विदिशा के किसान मुकेश शर्मा से बातचीत कर उनकी प्रायमरी एग्रीकल्चर कोऑपरेटिव सोसायटी के बारे में जानकारी ली और धरती की उर्वरक क्षमता को बनाए रखने के लिए मार्गदर्शन दिया। मुकेश की सोसायटी से करीब 1,100 किसान जुड़े हुए हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा, आज हलषष्टी है, भगवान बलराम की जयंती है| सभी देशवासियों को, विशेषतौर पर किसान साथियों को हलछठ की, दाऊ जन्मोत्सव की, बहुत-बहुत शुभकामनाएं| हलषष्टी और भगवान बलराम की जयंति के बेहद पावन अवसर पर देश में कृषि से जुड़ी सुविधाएं तैयार करने के लिए एक लाख करोड़ रुपये का विशेष फंड लॉन्च किया गया है|
इस समारोह में देश भर के लाखों किसान, सहकारी समितियां और नागरिक शामिल हुए। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 1 लाख करोड़ रुपए के ‘कृषि अवसंरचना कोष’ के तहत फाइनेंस की सुविधा को मंजूरी दी है। इस फंड के जरिए कटाई के बाद फसल के बेहतर प्रबंधन के लिए Infrastructure और Community Agricultural Assets जैसे कि कोल्ड स्टोरेज, कलेक्शन सेंटर, प्रॉसेसिंग यूनिट बनाने में मदद की जाएगी।
पीएम ने कहा इस फंड से गांवों-गांवों में बेहतर भंडारण, आधुनिक कोल्ड स्टोरेज की चेन तैयार करने में मदद मिलेगी और गांव में रोजगार के अनेक अवसर तैयार होंगे। इसके साथ-साथ साढ़े 8 करोड़ किसान परिवारों के खाते में, पीएम किसान सम्मान निधि के रूप में 17 हजार करोड़ रुपये ट्रांस्फर करते हुए भी मुझे बहुत संतोष हो रहा है। संतोष इस बात का है कि इस योजना का जो लक्ष्य था, वो हासिल हो रहा है। बीते डेढ़ साल में इस योजना के माध्यम से 75 हज़ार करोड़ रुपये सीधे किसानों के बैंक खाते में जमा हो चुके हैं. इसमें से 22 हज़ार करोड़ रुपये तो कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन के दौरान किसानों तक पहुंचाए गए हैं|
पीएम श्री @narendramodi ने विदिशा के किसान भाई मुकेश शर्मा से बातचीत कर उनकी प्रायमरी एग्रीकल्चर कोऑपरेटिव सोसायटी के बारे में जानकारी ली और धरती की उर्वरक क्षमता को बनाए रखने के लिए मार्गदर्शन दिया। मुकेश जी की सोसायटी से करीब 1,100 किसान जुड़े हुए हैं। #AatmaNirbharKrishi pic.twitter.com/G0qdy7YkIn
— Shivraj Singh Chouhan (मोदी का परिवार ) (@ChouhanShivraj) August 9, 2020
इसके साथ-साथ साढ़े 8 करोड़ किसान परिवारों के खाते में, पीएम किसान सम्मान निधि के रूप में 17 हज़ार करोड़ रुपए ट्रांस्फर करते हुए भी मुझे बहुत संतोष हो रहा है।
संतोष इस बात का है कि इस योजना का जो लक्ष्य था, वो हासिल हो रहा है: PM @narendramodi #AatmaNirbharKrishi
— PMO India (@PMOIndia) August 9, 2020
बीते डेढ़ साल में इस योजना के माध्यम से 75 हज़ार करोड़ रुपए सीधे किसानों के बैंक खाते में जमा हो चुके हैं।
इसमें से 22 हज़ार करोड़ रुपए तो कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन के दौरान किसानों तक पहुंचाए गए हैं: PM @narendramodi #AatmaNirbharKrishi
— PMO India (@PMOIndia) August 9, 2020