जन सुनवाई को हल्के में लेना पड़ा भारी, अनुपस्थित रहने पर महिला कार्यपालन यंत्री के 3 दिन का वेतन काटने के आदेश

Published on -

Bhopal collector ordered to cut the salary of executive engineer : कलेक्टर आशीष सिंह ने कार्य में लापरवाही, वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए निर्देशों के पालन नहीं करने और सिविल सेवा आचरण अधिनियम के उल्लंघन पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की कार्यपालन यंत्री मंजू सिंह का तीन दिन का वेतन काटने के निर्देश जारी किए हैं।

सभी अधिकारियों को उपस्थित रहने के दिए थे आदेश 

कलेक्टर आशीष सिंह ने सभी विभागों के जिलाधिकारी को जनसुनवाई में उपस्थित रहने के निर्देश दिए थे। बिना किसी पूर्व सूचना के कार्यपालन यंत्री मंजू जन सुनवाई में अनुपस्थित रही। उनके संबंधित विभाग के आवेदन पर कार्रवाई करते समय संबंधित अधिकारी अनुपस्थित थी। कलेक्टर आशीष सिंह ने जनकल्याणकारी कार्य में लापरवाही पर नाराजगी व्यक्त की और जिम्मेदारी और संवेदना से काम नहीं करने के आधार पर काम नही तो, वेतन नहीं के नियम पर तीन दिन का वेतन काटने के निर्देश जारी किए हैं।


About Author

Sushma Bhardwaj

Other Latest News