भोपाल। सामान्य प्रशासन विभाग ने गुरूवार को शहडोल कलेक्टर को बदलने के आदेश जारी किए हैं। आदेश के मुताबिक 2009 बैच की शहडोल कलेक्टर अनुभा श्रीवास्तव को मंत्रालय में उप सचिव बनाया गया है। वहीं, 2008 बैच के आईएएस ललित दाहिमा को शहडोल का कलेक्टर बनाया गया है।
महिला आईएएस अधिकारी अनुभा श्रीवास्तव हाल ही में तब सुर्खियों में आई थी जब एक व्हाट्सएप चैट सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। जिसे शहडोल कलेक्टर अनुभा श्रीवास्तव और डिप्टी कलेक्टर के बीच हुई बातचीत का व्हाट्सएप चैट बताया जा रहा था। इसमें विधानसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में माहौल बनाने को लेकर बातचीत हुई थी ।इस मामले के सामने आने के बाद से ही कार्रवाई के कयास लगाए जा रहे थे। इस मामले को लेकर कांग्रेस नेताओं ने भी आपत्ति जताते हुए इस तरह के चैट को सही होने की आशंका जाहिर की थी