शिवराज का सिंधिया पर अप्रत्यक्ष कटाक्ष, इन्हीं के खेमे के मंत्री क्यों परेशान

भोपाल।मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री (chief minister) और भाजपा (bjp) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष (national vice president) शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh chauhan) ने ज्योतिरादित्य सिंधिया (jyotiraditya scindia) को लेकर एक ट्वीट (tweet) किया है ।बिना सिंधिया का नाम लिए उन्होंने लिखा है कि “क्या बात है एक विशेष के में के मंत्री ही क्यों अधिकारियों से इतनी परेशान हैं ।कहीं कोई अधिकारी एक मंत्री जी की बात सुनने को तैयार नहीं तो किसी मंत्री जी को काम करवाने के लिए अधिकारी के चरणों में लौटना पड़ रहा है ।क्या इन मंत्रियों के विभाग आजकल यह खुद चला रहे हैं या फिर कोई और।”

शिवराज का सिंधिया पर अप्रत्यक्ष कटाक्ष, इन्हीं के खेमे के मंत्री क्यों परेशान

दरअसल शुक्रवार को मध्य प्रदेश के खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर (pradhumna singh tomar) ने ग्वालियर नगर निगम (gwalior nagar nigam) की बैठक के दौरान एक सब इंजीनियर के पैर छू लिए थे क्योंकि चार महीने से लगातार कहने के बाद भी उनके  क्षेत्र में काम पेंडिंग पड़ा हुआ था ।इसी के साथ साथ शुक्रवार को ही वन मंत्री (forest minister) उमंग सिंगार (umang singhar) ने मुख्यमंत्री कमलनाथ (kamalnath) को एक पत्र लिखा था जिसमें कहा गया था कि अतिरिक्त मुख्य सचिव वन मंत्री की तो छोड़िए मुख्यमंत्री की भी बात नहीं मानते हैं. दरअसल प्रधुम्न और उमंग दोनों ही ज्योतिरादित्य सिंधिया खेमे के मंत्री माने जाते हैं और शिवराज का कटाक्ष उसी परिपेक्ष्य  में है ।शनिवार को पूरे दिन इसी मामले पर मध्य प्रदेश के भाजपा नेताओं वीडी शर्मा (VD SHARMA) और नरोत्तम मिश्रा (NAROTTAM MISHRA) सहित गोपाल भार्गव ( GOPAL BHARGVA) ने भी इस विषय को लेकर सरकार को घेरा था।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News