देश के चर्चित कवि एवं कथाकार उदय प्रकाश के खिलाफ MP में डकैती और मारपीट का केस

The-case-of-robbery-and-assault-in-the-MP-against-the-story-writer-Uday-Prakash

भोपाल। देश के जाने-माने कवि, हिंदी साहित्य के चर्चित कथाकार उदय प्रकाश के खिलाफ अनूपपुर पुलिस ने डकैती, मारपीट और गाली-गलौज की धाराओं के तहत केस दर्ज कर कोर्ट में चालान पेश कर दिया है। उदय प्रकाश पिछले दिनों दिल्ली की चकाचौंध छोड़कर मप्र के अनुपपुर जिले में अपने पुस्तैनी गांव सीतापुर में आकर बस गए थे। 

रूस के सबसे प्रतिष्ठित पुश्किन सम्मान सहित देश के एक दर्जन से ज्यादा बड़े पुरस्कारों से सम्मानित हिंदी के प्रसिद्ध कथाकार उदय प्रकाश के 5 कहानी संग्रह, एक दर्जन कथा संग्रह, निबंध और अनुवादों की अनेक पुस्तकें लोकप्रिय हैं। सोमवार को उदय प्रकाश ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा है कि सोन नदी के रेत माफिया के दबाव में अनूपपुर पुलिस ने उनके, उनकी पत्नी और बच्चों के खिलाफ अपराधिक प्रकरण कायम कर न्यायालय में चालान पेश कर दिया है। सोन नदी का जीवन और अपने परिवार को अपराधियों से बचाने के एक शांत नागरिक के विरुद्ध इस तरह प्रकरण दर्ज होने से उदय प्रकाश काफी आहत हैं। उदय प्रकाश को दिल्ली में मोदी सरकार का कट्टर विरोधी माना जाता रहा है। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News