भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश सरकार ने आज एक IAS अधिकारी की सेवाएं प्रतिनियुक्ति पर भारत सरकार को सौंप दी। मध्य प्रदेश के सामान्य प्रशासन विभाग (MP General Administration Department) ने आज बुधवार को एक आदेश जारी कर 2008 बैच के भारतीय अधिकारी (IAS) विशेष गढ़पाले की सेवाएं प्रतिनियुक्ति पर (MP Deputation) भारत सरकार को सौप दी।
आदेश में MP GAD ने कहा कि प्रबंध संचालक मध्य प्रदेश लघु उद्योग निगम, भोपाल , संचालक सूक्ष्म लघु एवं माध्यम उद्यम भोपाल तथ आयुक्त रेशन मध्य प्रदेश भोपाल (अतिरिक्त प्रभार) विशेष गढ़पाले की सेवाएं भारत सरकार खाद्य एवं सार्वजानिक वितरण विभाग के अधीन जनरल मैनेजर (एमपी रीजन) फूड कार्पोरेशन ऑफ इंडिया भोपाल के पद पर प्रतिनियुक्ति के लिए कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय, कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग नई दिल्ली को सौंपी गईं हैं।