सालों का नाता टूटा, अब विधानसभा के मेहमान होंगे ये दिग्गज

these-senior-leader-now-the-guests-of-the-assembly--

भोपाल। प्रदेश में लंबे समय से राजनीति में सक्रिय दिग्गज नेता अब विधानसभा में दर्शक दीर्घा के मेहमान होंगे। इस बार इन नेताओं को विधानसभ चुनाव में उतरने का मौका नहीं मिला है। कुछ नेताओं ने बीमारी के चलते चुनाव नहीं और कुछ को पार्टी ने टिकट नहीं दिया है। पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर का 40 साल बाद मप्र विधानसभा से नाता टूट रहा है। वे विधानसभा के 10 बार से लगातार सदस्य रहे हैं। 

इस बार विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने कई दिग्गज नेताओं को चुनाव मैदान में नहीं उतारा है। कांग्रेस ने भी कई वरिष्ठ नेताओं को चुनाव लडऩे का मौका नहीं दिया। हालांकि कांग्रेस की अपेक्षा भाजपा में ज्यादा नेता ऐसे हैं, जो वरिष्ठ हैं, लेकिन पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया। पंद्रहवीं विधानसभा के गठन के बाद ये सभी विधायक पूर्व सदस्य हो जाएंगे। साथ ही ऐसे नेता जो फिर से चुनाव मैदान में है, लेकिन वे फिर से जीत दर्ज नहीं करा पाते हैं, ऐसे नेता भी पूर्व सदस्य हो जाएंगे। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News